दुनिया भर के 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी बाहुबली 2: द कनक्लुजन!
नई दिल्ली: अभिनेता प्रभाष की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बाहुबली 2: द कनक्लुजन' एक नए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. द इंडियन एक्सप्रेस की माने तो फिल्म को पूरी दुनिया में लगभग 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. भारत में फिल्म शुक्रवार 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है और इसे रिकॉर्ड 6500 स्क्रीन्स पर दिखाया जाएगा.
फिल्म के क्रेज का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकाता है कि बेंगलुरू में ऑनलाइन टिकट की एडवांस बुकिंग फुल हो चुकी है. बेंगलुरू की तरह केरल में भी टिकट बिक चुके हैं. खबरों की मानें तो अमेरिका में भी फिल्म को घमाकेदार तरीके से लॉन्च किए जाने की तैयारी है. अमेरिका में फिल्म को तेलगु, तमिल और हिंदी वर्जन में लगभग 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा कनाडा में फिल्म को 150 से ज्यादा स्क्रीन्स पर दिखाया जाएगा.
'बाहुबली 2: द कनक्लुजन' को न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और फिजी में भी रिलीज किया जाएगा. मलेशिया में फिल्म को तमिल वर्जन में रिलीज करने की तैयारी पूरी हो चुकी है. इसके साथ ही फिल्म का प्रिमियर यूके में भी किया जाएगा. फिल्म को यूके-इंडिया कल्चरल इवेंट्स के दौरान दिखाया जाएगा.