चेन्नई: 'बाहुबली' के मोस्ट अवेटेड सीक्वल 'बाहुबली : द कंक्लूजन' का ट्रेलर गुरुवार को जारी होने जा रहा है. फिल्म के निर्माता शोबू यार्लागद्दा का कहना है कि वह इसे लेकर थोड़ा नर्वस हैं. उन्होंने बुधवार को ट्विटर पर लिखा,"'बाहुबली 2' के ट्रेलर को प्रमाण-पत्र मिला. सिर्फ एक दिन बाकी. थोड़ा नर्वस हूं. उम्मीद है यह सबको पसंद आएगी."

उन्होंने ट्रेलर के लिए सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से मिला सर्टिफिकेट भी लगाया. बोर्ड ने इसे यू/ए प्रमाण-पत्र दिया है. उन्होंने बताया कि यह ट्रेलर 2 मिनट और 20 सेकंड का होगा.

'बाहुबली 2' का ट्रेलर गुरुवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच तेलंगाना और आंध्र के लगभग 250 सिनेमाघरों में जारी किया जाएगा. फिल्म का ट्रेलर गुरुवार शाम लगभग छह बजे ऑनलाइन जारी किया जाएगा.

एस. एस. राजमौली निर्देशित 'बाहुबली : द कंक्लूजन' में बताया जाएगा कि कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज और राम्या कृष्णन जैसे सितारे हैं.