Modern Masters: SS Rajamouli: एस एस राजामौली की डॉक्यूमेंट्री 'मॉडर्न मास्टर: एस एस राजामौली' इन दिनों खबरों में बनी हुई है. इस डॉक्यूमेंट्री में एस एस राजामौली ने अपनी फिल्म बाहुबली और आर आर आर के बारे में बात की है. बाहुबली के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म को पहले दिन बहुत खराब रिव्यू मिले थे. 


बता दें कि जब फिल्म बनकर तैयार थी तो सभी घबराए हुए थे, क्योंकि किसी को नहीं पता था कि फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा. फिल्म का बजट बहुत ज्यादा था और अगर मूवी बजट नहीं निकाल पाई तो ये फ्लॉप होगी. करण जौहर ने फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी.


तेलुगू में खराब रिव्यूज


राणा दग्गुबाती ने बताया- आधे से ज्यादा इंडस्ट्री स्क्रीनिंग में पहुंची थी. उस वक्त सभी लोग बातें कर रहे थे. तो मैं ये सोच रहा था कि सभी लोग बातें क्यों कर रहे हैं. प्रभास और एस एस कार्तिकेय के मेरे पास 5-5 मिस्डकॉल थे. लेकिन सेकंड हाफ के बाद सभी लोग सीटियां बजा रहे थे. फिल्म खत्म होने के बाद तालियां बजाई. लेकिन तेलुगू में अलग रिएक्शन था फैंस का. मुझे समझ नहीं आया कि दो अलग-अलग फिल्मों की बात हो रही है क्या?


वहीं प्रोड्यूस Shobu Yarlagadda ने बताया कि लोगों का इस फिल्म को लेकर रिएक्शन सही नहीं था. वो बोल रहे थे कि ये फिल्म अच्छी नहीं है. फिल्म कोई दम नहीं है.


टेंशन वाला था समय


एस एस राजामौली ने कहा- सबसे जरुरी जगह जहां से पैसा आना था, जहां फिल्म को चलना चाहिए था. तेलुगू के दो स्टेट वहां से रिपोर्ट अच्छी नहीं थी. फैंस ने इसे एवरेज बोला. वो बहुत टेंशन वाला समय था और हम बहुत मुश्किल में थे.


वहीं प्रभास ने कहा कि तेलुगू में पूरी तरह फ्लॉप हो गई. मैं हर फिल्म की रिलीज से पहले अपने दोस्तों को कहता हूं कि अगर फिल्म ब्लॉकबस्टर है तो मुझे जगा देना. लेकिन मुझे किसी ने नहीं जगाया.  


रोने लगे थे एस एस राजामौली के बेटे


एस एस राजामौली के बेटे एस एस कार्तिकेय ने बताया- मैं आज भी उस समय के बारे में सोचता हूं तो डर जाता हूं. उस वक्त रात के 1 या 2 बजे का शो था. हमें सुबह 6 बजे के शो में जाना था. रात के 3 बजे होंगे बहुत सारे निगेटिव रिव्यूज आने लगे. लोग फिल्म की बुराई कर रहे थे. पापा की बुराई कर रहे थे. कह रहे थे कि ये फिल्म वक्त और पैसे की बर्बादी है. सब खत्म हो गया. हम ये पार्ट 2 तो छोड़िए ये सोच रहे थे कि पार्ट 1 का खर्चा कैसे निकालेंगे. मैं ऊपर गया और मैंने देखा कि पापा वॉक कर रहे हैं और अपने फोन को देख रहे हैं. उन्होंने मुझे देखा और गले लगाया, मैं रोने लग गया था. वो फीलिंग मैं बता नहीं सकता. लेकिन फिर रातों-रात सब बदल गया. अब फैमिली फिल्म देखने जाने लगी और पसंद कर रही थी. फिल्म का कलेक्शन भी बढ़ा.


ये भी पढ़ें- समांथा रुथ प्रभु को मिला फिर से प्यार, इस पॉपुलर डायरेक्टर को डेट कर रही हैं सिटाडेल एक्ट्रेस?