नई दिल्ली: फिल्म ‘बाहुबली’ से हिंदी सिनेमा के दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले सुपरस्टार प्रभास अब बहुत जल्द एक हिंदी फिल्म में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास ने करीब तीन साल पहले ही इस फिल्म के लिए हां कर दी थी.


अपनी अपकमिंग फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग में बिजी चल रहे प्रभास ने हाल ही में एक अंग्रेज़ी अखबार को इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें तीन साल पहले एक रोमांटिक फिल्म का ऑफर मिला था, जिसके लिए उन्होंने तभी हां कर दी थी.



प्रभास का कहना है कि ‘साहो’ की शूटिंग खत्म करने के बाद वो इस फिल्म की शुरूआत करेंगे. आपको बता दें कि ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद से हिंदी सिनेमा के दर्शक बड़ी तादाद में प्रभास के फैन बन गए हैं. अब उनके फैंस प्रभास को इस रोमांटिक फिल्म में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


इंटरव्यू में प्रभास ने कहा कि मैं खूब हिंदी फिल्में देखता हूं. मैं हैदराबाद में रहता हूं. हैदराबाद में 60 प्रतिशत लोग हिंदी बोलते हैं. बॉलीवुड से मुझे अच्छे ऑफर मिले हैं. मैंने तीन साल पहले ही स्क्रिप्ट के लिए हांमी भर दी थी. ये एक लव स्टोरी होगी, जिसकी शूटिंग मैं ‘साहो’ के बाद शुरू करूंगा.


यहां देखें फिल्म 'बाहुबली '2 का हिंदी ट्रेलर...