SS Rajamouli Childhood Struggle: एस एस राजामौली इंडिया के सबसे बड़े फिल्ममेकर्स में से एक हैं. उनकी फिल्में जब रिलीज होती है तो थिएटर में लाइन लग जाती है. फिल्में हजारों करोड़ कमाती हैं. फिल्म आरआरआर ने ग्लोबली 1300 करोड़ कमाए थे. वहीं बाहुबली 2 ने तकरीबन 854 करोड़ कमाए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं राजामौली ने बचपन में स्ट्रगल भी देखे हैं.


पिता ने नहीं देखी सक्सेस


डॉक्यूमेंट्री मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली में जब उनसे सवाल किया गया कि आपके परिवार में सबसे पहले सिनेमा में जिनका झुकाव था वो आपके और एमएम कीरावनी के पिता थे. लेकिन उन्होंने सक्सेस नहीं देखी. तो इस पर राजामौली ने कहा- 'मेरा बचपन उनकी उस नाकामयाबियों के दौर से ही गुजरा. लेकिन उसके बावजूद हमारे पिताजी हमेशा खुश रहते थे अपनी जिंदगी को लेकर.'


वी विजयेन्द्र प्रसाद ने कहा- हमने Pillana Grovi प्रोड्यूस की लेकिन वो अटक गई. राजामौली ने उस फिल्म में छोटे कृष्णा का रोल किया था. हमें नहीं पता था कि हम कल क्या खाएंगे. वो दिन सचमुच काफी खराब थे.


बनाई थी आधी-अधूरी फिल्म


वहीं उनके कजन ब्रदर एमएम कीरावनी ने कहा- 'मेरे और एसएस राजामौली के पिता की जिंदगी का एक ही मकसद था मूवीज बनाना. लेकिन वो ऐसे सारे काम कर रहे थे, जिनका फिल्मों से कुछ लेना-देना नहीं था. उस वक्त मैं बहुत परेशान था. क्योंकि काम आधा-अधूरा था. डबिंग भी नहीं हुई थी. वो बस एक सायलेंट फिल्म थी. चेन्नई में एक प्रीव्यू थिएटर हुआ करता था. वो उस थिएटर को बुक करते थे और वहां पर वो खरीददार और डिस्ट्रीब्यूटर्स को बुलाते थे और आधी-अधूरी फिल्म दिखाते थे. जिसमें कोई आवाज नहीं थी. मेरे पापा सारे कैरेक्टर्स की लाइव डबिंग करते थे और मैं म्यूजिक स्कोर देता था. वो पूरा एक्सपीरियंस बहुत शर्म से भरा था.'


इसके अलावा राजामौली ने कहा- मेरे बचपन के दौरान मेरे पिताजी ने कई फेलियर देखे. लेकिन अर्धांगी से पहले मुझ पर इतना असर नहीं हुआ था. उस फिल्म में मैं एसोसिएट डायरेक्टर था. मैं 20 साल का था. मैं चीजों को समझने लगा था.


Pillana Grovi रिलीज नहीं हुई. अर्धांगी रिलीज हुई पर फ्लॉप हो गई. इस सवाल के जवाब में राजामौली के पिता ने कहा- 'मुझे लगा कि ये सब क्या हो रहा है. हमें सक्सेस मिलनी चाहिए. हमने सोचा कि हम इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगे. ये बहुत बड़ी नाकामी थी. तो राजामौली ने कहा कि वो हैदराबाद जाना चाहता है और वहां कोशिश करना चाहता हूं और वो हैदराबाद चले गए.' 


ये भी पढ़ें- Stree 2 First Day Advance Booking Report: 'स्त्री 2' की एडवांस बुकिंग शुरू, एक दिन में ही बटोर लिए इतने नोट