नई फिल्म के लिए क्लीन शेव हुए 'बाहुबली' प्रभास, इस लुक ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, यहां देखें
नई दिल्ली: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के 'बाहुबली' प्रभास का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म 'बाहुबली' और 'बाहुबली-2' से करोड़ो भारतीय दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुके प्रभास एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
फिल्म 'बाहुबली-2' की धमाकेदार सफलता के बाद अमेरिका में छुट्टीयां मना रहे प्रभास अब अपने नए लुक को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर प्रभास का यह नया लुक वायरल हो चुका है. तस्वीर में प्रभास क्लीन शेव में दिख रहे हैं.
गौरतलब है कि फिल्म 'बाहुबली-2' में एक्टिंग और लुक को लेकर प्रभास को खूब सराहा गया था. यहां तक की प्रभास की तुलना बॉलीवुड के तीन बड़े खान सलमान, शाहरुख और आमिर से की जाने लगी थी.
आपको बता दें कि अमेरिका में छुट्टियां मना रहे प्रभास भारत लौटते ही अपनी आने वाली फिल्म 'साहो' की शूटिंग शुरू कर देंगे. फिल्म 'साहो' की बात करें तो यह 150 करोड़ की लागत से बन रही है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में एक्ट्रेस को लेकर कई नामों पर चर्चा हो रही है, जिसमें कैटरीना कैफ, श्रद्धा कपूर, दिशा पटानी और अनुष्का शेट्टी का नाम शामिल है. हांलाकि अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं है.