मुंबई: गौरव के चावला के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाज़ार’ की कमाई में चौथे दिन यानि सोमवार को ज़बरदस्त गिरावट आई है. पहले वीकेंड पर फिल्म को आयुष्मान खुराना स्टारर ‘बधाई हो’ से कड़ी टक्कर मिली, जिसका नतीजा ये निकला की फिल्म पहले तीन दिनों में लगभग 11 करोड़ ही कमा पाई. फिल्म में सैफ अली खान हैं इसके बावजूद इसे स्टार पावर का कुछ खास फायदा होता नहीं दिख रहा.
तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म की कमाई में सोमवार को 44.63 प्रतीशत की गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म ने चौथे दिन 1.70 करोड़ रुपए का कारोबार किया. पहले दिन शुक्रवार को इसने 3.07 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 4.10 करोड़ और तीसरे रविवार को 4.76 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म ने पहले चार दिनों मे कुल 13.63 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
इस फिल्म में फिल्म में सैफ अली खान, राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह जैसे मंझे हुए कलाकारों ने अभिनय किया है. अपने ज़माने के मशहूर अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा ने इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया है. उनके अभिनय को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली हैं.
कैसी है फिल्म की कहानी ?
इसकी कहानी गुजराती बिजनेसमैन शकुन कोठारी (सैफ अली खान) की है. कैसे गुजराती छोकरा शकुन जमीन से उठकर शेयर बाजार का सिकंदर बनना चाहता है और पैसों के लिए धोखा देने से भी नहीं कतराता. उसके लिए उसका पैसा ही उसका धर्म है. शकुन का कहना है, ''पैसा भगवान नहीं लेकिन उससे कम भी नहीं..''. बचपन में ही ट्रेन के जरिए हीरों की स्मगलिंग करने वाला शकुन कोठारी जिंदगी की मैराथॉन का नहीं बल्कि 100 मीटर रेस का बेस्ट रनर बनना चाहता है.
दूसरी ओर है इलाहाबाद का रिजवान अहमद (रोहन मेहरा ) जिसके सपने तो बड़े हैं, लेकिन अभी तक उसने अपना ईमान बेचना नहीं सीखा है. रिजवान अहमद, शकुन कोठारी को अपना खुदा मानता है और उसके जैसा बनने का सपना लिए मुंबई पहुंचता है. यहां से शुरू होता है किस्मत का खेल. यहां पढ़ें फिल्म की समीक्षा…
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...