नई दिल्ली: सैफ अली खान की मचअवेटेड फिल्म 'बाजार' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में सैफ अली खान एक ऐसे बिजनेसमैन के किरदार में नजर आ रहे हैं जो बाजार का सिकंदर बनना चाहता है. फिल्म में सैफ बिजनेसमैन शकुन कोठारी के किरदार में नजर आ रहे हैं. कोठारी चाहता है कि देश में सिर्फ अंबानी और टाटा का ही सिक्का न चले बल्कि एक नया नाम बाजार में आए और वो नाम हो 'शकुन कोठारी' का.


फिल्म में सैफ अली खान के साथ राधिका आप्टे, चित्रांगदा सिंह और रोहन मेहरा नजर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. दम मारो दम और कुछ न कहो जैसी फिल्म को निर्देशन कर चुके फिल्म निर्देशक गौरव चावला ने फिल्म का निर्देशन का किया है.


अगर ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर के जरिए फिल्म की कहानी बखूबी समझाई गई है. फिल्म दो ऐसे लोगों की कहानी है जिसमें एक सफल तो है लेकिन वो अपने सपनों को अभी और उंची उड़ान देना चाहता है और उसके लिए पैसा ही भगवान है. वहीं, एक कहानी ऐसे शख्स की है जो छोटे शहर से आया है और वो बड़े शहर के शकुन कोठारी जैसा बनना चाहता है.

दोनों ही का सपना पैसा है और दोनों ही अपने सपने को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. अब ये देखना मजेदार होगा कि फिल्म में क्या ट्विस्ट्स एंड टर्न्स रखे गए हैं.

यहां देखें ट्रेलर


लंबे समय से एक हिट फिल्म की तलाश में बैठे सैफ अली खान के लिए ये फिल्म जरूर कोई अच्छी खबर ला सकती है. फिल्म में सैफ का लुक और किरदार दोनों ही खास नजर आ रहा है. बता दें कि ये फिल्म इसी साल 26 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी.