नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी को लेकर सभी काफी एक्साइटेड हैं लेकिन अब इस ग्रैंड वेडिंग को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस विवाद की वजह से प्रियंका चोपड़ा की काफी आलोचना हो रही हैं. दरअसल, प्रियंका की शादी में सभी अरेंजमेंट्स काफी भव्य थे. ऐसे में इस शादी को यादगार बनाने के लिए खूब आतिशबाजी की गई. विवाद इसी आतिशबाजी से जुड़ा है.


योग गुरू बाबा रामदेव ने प्रियंका की शादी में आतिशबाजी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. बाबा रामदेव का सवाल है कि जब प्रियंका विज्ञापन में ये कहती हैं कि पटाखे न जलाओ तो शादी में इतनी आतिशबाजी क्यों. रामदेव ने प्रियंका चोपड़ा से इतना ही कहा है कि कथनी और करनी में फर्क नहीं होना चाहिए. आपको बता दें कि प्रियंका की शादी को खूबसूरत बनाने के लिए बेहिसाब अतिशबाजी गई जिसकी काफी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.



वहीं दूसरी और प्रियंका चोपड़ा पटाखों के इस्तेमाल पर रोक के लिए हमेशा से जनता से अपील करती रही हैं. ऐसे में अपनी शादी में जश्न मनाने के लिए आतिशबाजी करवाना किसी को भी ठीक नहीं लगा. ऐसे में प्रियंका का दिवाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रही हैं कि दीपावली के त्योहार को मिठाइयों और प्यार के साथ मनाइए, क्योंकि पटाखों के इस्तेमाल से उठने वाला धुआं अस्थमा के मरीजों पर बहुत बुरा असर छोड़ता है.





ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि जोधपुर के उम्मेद भवन में होने वाली आतिशबाजी से क्या ऑक्सीजन निकल रहा है.... फैंस पूछ रहे हैं कि वो इस तरह का दोहरा रवैया क्यों अपनाती हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा-अब कहां गया सुप्रीम कोर्ट. दिवाली पर कहा था कि पटाखे मत फोड़ो. अब इन्हें कोई क्यों नहीं रोकता.





आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनास के साथ रविवार को हिंदू रीति रिवाजों से शादी रचा ली. इन दोनों सितारों ने जोधपुर के उम्मेद पैलेस में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया.





प्रियंका चोपड़ा अपनी ज़िंदगी के इस खास लम्हें पर बॉलीवुड के जाने माने डिजाइनर अबु जानी खोसला के लहंगे में नज़र आईं. दुल्हन बनीं प्रियंका चोपड़ा लाल जोड़े में बहुत ही खूबसूरत नज़र आईं. वहीं, दूल्हे निक जोनास और उनका परिवार भी पूरी तरह देसी रंग में रंगा नज़र आया. निक जोनास इस मौके पर शेरवानी में दिखे.





निक जोनास बड़े ही धूमधाम से बैंड बाजा के साथ नाचते-गाते बारात लेकर अपनी दुल्हनिया को लेने मंडप में पहुंचे. इसके बाद जय माला का कार्यक्रम हुआ. इसके बाद इस जोड़ी ने पारंपरिक रीति रिवाज से अग्नि के सामने बैठकर शादी की सारी रस्में निभाईं. हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक सातों वचन के साथ सात फेरे लिए और ज़िंदगी के हर सुख-दुख में साथ निभाने का वादा किया. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा और उनकी फैमिली के लिए वो बहुत ही इमोशनल लम्हा था जब निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा की मांग में सिंदूर डाला और उन्हें हमेशा के लिए अपना बना लिया.


इससे पहले शनिवार को प्रियंका और निक ने इसी वेन्यू पर कैथोलिक रीति रिवाजों से शादी की थी. इस वेडिंग में प्रियंका ने राल्फ लॉरेन का डिजाइन किया गाउन पहना था.