बाबा सिद्दीकी की हत्या, शूटिंग छोड़ हॉस्पिटल पहुंचे सलमान खान
Salman Khan At Lilavati Hospital: बाबा सिद्दीकी की हत्या से राजनीतिक जगत ही नहीं बॉलीवुड में भी शोक को लहर छा गई है. ऐसे में सलमान खान समेत कई स्टार्स उनकी परिवार को ढांढस बंधाने अस्पताल पहुंचे.
Salman Khan Reached At Hospital After Baba Siddique Demise: एनसीपी नेता और फॉर्मर मिनिस्टर बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम को कुछ लोगों ने गोली मार दी. जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. बाबा सिद्दीकी की हत्या से राजनीतिक जगत ही नहीं बॉलीवुड में भी शोक को लहर छा गई है.
बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद देर रात दिग्गज सितारे उनके परिवार से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे. ऐसे में सलमान खान भी इस दुख की घड़ी में बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे. इस दौरान वे ग्रे कलर की टी-शर्ट में अपनी गाड़ी से आते दिखाई दिए. उनके साथ भारी सिक्योरिटी भी देखी गई.
सलमान ने कैंसिल की 'बिग बॉस 18' की शूटिंग
सलमान खान का बाबा सिद्दीकी से करीबी रिश्ता रहा है. न्यूज 18 की मानें तो बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर सुनते ही सलमान खान ने 'बिग बॉस 18' की शूटिंग कैंसिल कर दी. जब उन्हें ये जानकारी मिली तो वे शूटिंग के बीच में थे, जिसे छोड़कर ने तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे. सलमान खान से पहले एक्टर संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ और वीर पहाड़िया भी अस्पताल पहुंचे थे.
दो लोग हुए गिरफ्तार
बता दें कि बाबा सिद्दीकी को निर्मल नगर में कोलगेट ग्राउंड के पास उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के गोली मारी गई थी. पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश से और दूसरा हरियाणा से है, जबकि तीसरा अभी भी फरार है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस मामले में सख्त कार्रवाई किए जाने का वादा किया है और किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: VVKWWV Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन बढ़ा राजकुमार की फिल्म का कलेक्शन, 'जिगरा' को पछाड़ छापे इतने नोट