Baba Siddique Funeral: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के खास दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी की मौत से पूरी मुंबई दहल गई है. बाबा सिद्दीकी की बीती रात यानि 12 अक्टूबर को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. आज 13 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी को आखिरी विदाई दी गई. उन्हें मुंबई में ही सुपुर्द-ए-खाक किया गया है. इस दौरान उनके बेटे जीशान रोते-बिलखते हुए नजर आए. वहीं बेटी भी बुरी तरह से टूटी हुई नजर आई. 


राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक की गए बाबा सिद्दीकी


बाबा सिद्दीकी को आज यानि 13 अक्टूबर, रविवार रात बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया है. इस मौके पर उनके परिवार के अलावा बॉलीवुड के भी कई बड़े सितारे मौजूद है. हर किसी की आंखें इस दौरान नम नजर आई. वहीं इससे पहले सलमान खान बाबा सिद्दीकी को आखिरी बार देखने के लिए उनके घर पहुंचे थे. एक्टर ने आंखों में आंसू लेकर उन्हें विदाई थी. उनके चेहरे पर दोस्त को खोना का दुख भी साफ नजर आ रहा था. बाबा सिद्दीकी को आखिरी विदाई राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी. जिसकी घोषणा महाराष्ट्र सरकार ने की थी.





कब हुई बाबा सिद्दीकी की मौत ?


बाबा सिद्दीकी ना सिर्फ बॉलीवुड सितारों के खास दोस्त बल्कि एक राजनेता भी थे. ऐसे में उनकी मौत की खबर से पूरे देश में सन्नाटा पसर गया है. दरअसल बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर की रात गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया था. ये खबर जैसे ही सलमान खान को पता चली वो अपनी शूटिंग छोड़ सीधे अस्पताल पहुंचे थे. हालांकि तबतक बाबा सिद्दीकी को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया था.



बाबा सिद्दीकी के बच्चों को देख पसीजा लोगों का दिल


बाबा सिद्दीकी की बेटी भी अपने भाई जीशान के साथ पिता को आखिरी विदाई देने के लिए पहुंची थी. जो हर कदम भाई को संभालती हुई नजर आई. दोनों भाई-बहन का ये वीडियो फैंस को भी भावुक कर रहा है. हर कोई उन्हें हिम्मत रखने की बात कहता नजर आया.



जहीर भी पहुंचे बाबा सिद्दीकी आखिरी विदाई में


सोनाक्षी सिन्हा के पति और एक्टर जहीर इकबाल भी बाबा सिद्दीकी की आखिरी विदाई के लिए कब्रिस्तान पहुंच गए हैं. इस दौरान वो व्हाइट  शर्ट में नजर आए. उनके चेहरे पर भी बाबा को खोने का गम साफ दिखाई दे रहा था.



बाबा सिद्दीकी पर दशहरे की रात हुई थी गोलीबारी


बाबा सिद्दीकी पर दशहरे के दिन उस वक्त हमला किया गया जब वो रात को अपने बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के बांद्रा स्थित कार्यालय से बाहर निकल रहे थे. रात के वक्त हुए इस हमले में उन पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं जिनमें से तीन गोली बाबा सिद्दीकी को लगी. एक उनके सीने में लगी. बाबा सिद्दीकी को तुरंत लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. और पुलिस जांच कर रही है.


और पढ़ें: बाबा सिद्दीक़ी को आखिरी बार देखकर सलमान खान की आंखों में आए आंसू, चेहरे पर दिखा दर्द, सामने आईं गामगीन तस्वीरें