Zeeshan Siddique on Salman Khan: सलमान खान की दोस्ती के किस्से उनके फैंस के बीच मशहूर हैं. उन्होंने हाल में ही अपना खास दोस्त खोया है. उनके बेहद करीबी दोस्त और एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


इस बुरे वक्त में सलमान खान बाबा सिद्दीकी की फैमिली के साथ खड़े नजर आए. सलमान खान घटना के तुरंत बाद हॉस्पिटल पहुंचे थे और वो तब भी शामिल रहे जब बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक किया जा रहा था.


हाल में ही बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में सलमान खान के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि सलमान उनके और उनकी फैमिली के साथ हमेशा खड़े रहे हैं. 






सलमान खान पर क्या बोले जीशान सिद्दीकी?
जीशान ने बीबीसी हिंदी को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके पिता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान बहुत दुखी थे. उन्होंने ये भी बताया कि सलमान खाना बाबा सिद्दीकी को सगे भाई की तरह मानते थे.


जीशान ने बताया कि जब उनके परिवार पर बुरा वक्त आया तो सलमान उनके सपोर्ट में खड़े रहे और हर रात फोन करके अपना दुख बांटते हैं. साथ ही, अपनी स्लीपलेस नाइट्स के बारे में बात करते हैं.


जीशान ने बताया इन सितारों को अपना परिवार
जीशान ने बताया कि शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त समेत कई दूसरे स्टार्स भी उनकी फैमिली के सपोर्ट में आए थे. और शिल्पा काफी इमोशनल थीं. उन्होंने कहा कि ये स्टार्स उनकी फैमिली की तरह हैं.


उन्होंने अपने पिता के सेलिब्रिटी दोस्तों के बारे में कहा कि मेरे लिए ये महज सेलिब्रिटी नहीं, बल्कि सच्चे परिवार की तरह हैं. और उनसे मेरा खास रिश्ता है.


कब हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
बाबा सिद्दीकी को दशहरे के दिन मुंबई में तीन बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी. ये घटना तब हुई जब बाबा अपने बेटे जीशान के ऑफिस से लौट रहे थे. इस घटना के तार जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई से जोड़े जा रहे हैं.


सलमान खान को भी लगातार लॉरेन्स बिश्नोई के नाम से धमकियां मिलीं, जिसके बाद सलमान खान को मुंबई पुलिस की तरफ से वाई प्लस सुरक्षा दी गई है.


और पढ़ें: अजय देवगन से आगे निकले कार्तिक आर्यन, 'भूल भूलैया 3' ने कर ली इतनी कमाई, 'सिंघम अगेन' हैं 'जीरो'