'मुझे आपकी हंसी याद आती है बाबा', पिता Irrfan Khan की फोटो शेयर कर बाबिल खान ने लिखा इमोशनल नोट
Babil Khan Post For Father: बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर इरफान खान की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए बाबिल ने अपने पिता के लिए एक लंबा-सा नोट लिखा है.
!['मुझे आपकी हंसी याद आती है बाबा', पिता Irrfan Khan की फोटो शेयर कर बाबिल खान ने लिखा इमोशनल नोट Babil Khan shared emotional post for his father Irrfan Khan said i miss your laughter 'मुझे आपकी हंसी याद आती है बाबा', पिता Irrfan Khan की फोटो शेयर कर बाबिल खान ने लिखा इमोशनल नोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/21/ca3320931fa0baff1fe9c1af72d5d3a31687331933335646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Babil Khan Post For Irrfan Khan: इरफान खान बॉलीवुड के लिजेंड्री एक्टर्स में से एक थे. उनके अचानक निधन ने उनके फैंस को जबरदस्त झटका दिया था. इरफान भले ही आज दुनिया में वहीं हैं लेकिन अपनी बेहतरीन फिल्मों के जरिए अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं. इरफान अपने बेटे बाबिल के काफी करीब थे और यही वजह है कि अक्सर बाबिल अपने पापा को याद करते हुए पोस्ट शेयर करते रहते हैं.
बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर इरफान खान की एक फोटो शेयर की है. ये फोटो किसी अवार्ड शो की है जिसमें सूट-बूट पहने इरफान अपने अवार्ड को प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए बाबिल ने अपने पिता के लिए एक लंबा-सा नोट लिखा है जिसमें वे उन्हें, उनके प्यार और उनकी हंसी को याद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बाबिल ने पिता के लिए लिखा नोट
बाबिल ने अपने पिता को याद करते हुए पोस्ट लिखा- 'मुझे याद आती है जब आप अयान और मुझे अपनी आंखों में उस चमक के साथ देखते थे जैसे कि और कुछ भी मौजूद न हो, भले ही आपने बहुत कुछ हासिल किया हो.'
'मुझे आपकी हंसी याद आती है बाबा'
बाबिल ने आगे लिखा- 'बस उन पलों में मुझे एहसास हुआ कि आप एक एक्टर होने से ज्यादा एक पिता बनना पसंद करते हैं... दुनिया के सबसे अच्छे एक्टर होने के बाद भी... इससे मुझे लगता है कि मैंने आपकी फिक्र को अहमियत नहीं दी....मुझे आपकी हंसी याद आती है बाबा...'
'द रेलवे मैन' में दिखेंगे बाबिल
बता दें कि बाबिल ने पिछले साल 2022 में तृप्ति डिमरी के साथ 'काला' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था और अब वे 'द रेलवे मैन' वेब सीरीज में नजर आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)