बाबिल खान ने मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की कोजी फोटोज, इमोशनल पोस्ट देख फैंस ने पूछा- 'ब्रेकअप हो गया क्या'
Babil Khan Breakup: बाबिल खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इसके साथ उन्होंने एक मोशनल नोट भी लिखा है जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है.
![बाबिल खान ने मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की कोजी फोटोज, इमोशनल पोस्ट देख फैंस ने पूछा- 'ब्रेकअप हो गया क्या' Babil khan shared photos with mystery girl emotional note confused fans asked is it breakup बाबिल खान ने मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की कोजी फोटोज, इमोशनल पोस्ट देख फैंस ने पूछा- 'ब्रेकअप हो गया क्या'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/19e79715714a95fa73d3a5fce3e9d9401715684068267646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Babil Khan Breakup: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वे आय दिन अपनी तस्वीरों के साथ-साथ लंबे नोट भी लिखते रहते हैं. लेकिन हाल ही में बाबिल के एक पोस्ट ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है.
दरअसल बाबिल खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. इसके साथ उन्होंने एक लंबा इमोशनल नोट भी लिखा है जिसने उनके फैंस को परेशान कर दिया है. बाबिल के इस पोस्ट से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उनका ब्रेकअप हो गया है.
View this post on Instagram
मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की दो फोटोज
बाबिल खान ने जो दो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें पहली फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है और ब्लर भी है. इसमें मिस्ट्री गर्ल की सिर्फ मुस्कान और बाबिल की सिर्फ एक आंख नजर आ रही है. वहीं दूसरी फोटो में बाबिल उस लड़की को गले लगाए हुए हैं. ये तस्वीर किसी कैफे की लग रही है.
मिस्ट्री गर्ल के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बाबिल ने कैप्शन में लिखा- 'मुझे नहीं लगता कि आगे बढ़ने का मतलब ये है कि आप जो प्यार करते हैं उसे छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. असल में आप कभी भी उन लोगों से आगे नहीं बढ़ते हैं जिनसे आपने प्यार किया है. वे आपकी जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं जो हवाओं को पकड़ते हैं जो आपको वो बनाते हैं जो आप हैं.'
बाबिल ने खूबसूरत पलों को किया याद
बाबिल आगे लिखते हैं- 'सीढ़ियों से गिरकर मेरा दांत टूट गया, जब तुम हंसती हो तो तुम्हारी आवाज मुझे पसंद आती है. जब तुम जाओ तो मेरी कुटिल मुस्कान अपने साथ ले जाना. मुझे दूसरे आधे हिस्से को दोबारा बनाने देना. मुझे तुम्हें देखना अच्छा लगता है. मुझे याद आएगा कि तुम कैसे सांस लेती हो, अजीब तरीके से हंसना और समुद्र किनारे पर अपना स्कूबा गियर ले जाना. मुझे तुम्हारा हाथ पकड़ना अच्छा लगता है.'
'मुझे तुम्हें याद करना अच्छा लगता है...;
एक्टर ने आगे लिखा- 'मुझे दौड़ते हुए सड़कें पार करना, सुबह के समय बर्बाद होना और घर से दूर जाना बहुत याद आएगा. जब बारिश होगी और तुम जानबूझकर एक छोटा छाता लेकर चलोगी तो मुझे तुम्हें वापस छोड़ने की याद आएगी. मुझे याद आएगा कि तुम अपने टैटू से कितनी नफरत करती हो. मुझे तुम्हें याद करना अच्छा लगता है.'
फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट
बाबिल खान के इमोशनल पोस्ट पर एक फैन ने लिखा- 'क्या ये ब्रेकअप है या वह मर चुकी है? बस आपकी पोस्ट देखकर कंफ्यूज हो गया.' दूसरे ने लिखा- 'ये इमोशनल था.' इसके आलावा एक यूजर ने कमेंट किया- 'यह सच है, हम असल में कभी भी आगे नहीं बढ़ते. आप बस अपने अगले शख्स के साथ अलग डाइमेंशन्स बनाए.'
बता दें कि बाबिल खान ने फिल्म 'कला' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वे फिल्म 'द फ्राइडे प्लान' में भी नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: कौन हैं 'हीरामंडी' में 'यंग मल्लिकाजान' बनने वाली एक्ट्रेस? 'लापता लेडीज' की पुष्पा से है खास कनेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)