Randhir Kapoor Birthday: 34 साल पहले रणधीर कपूर की इस आदत ने बबीता को कर दिया था परेशान, हो गई थीं अलग पर नहीं लिया तलाक
Randhir Kapoor-Babita Love Story: रणधीर कपूर-बबीता बॉलीवुड की दो दिग्गज एक्ट्रेस करिश्मा और करीना के पेरेंट्स हैं. रणधीर कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे.
![Randhir Kapoor Birthday: 34 साल पहले रणधीर कपूर की इस आदत ने बबीता को कर दिया था परेशान, हो गई थीं अलग पर नहीं लिया तलाक babita got separated with randhir kapoor 34 years back but never took divorce here is the reason why Randhir Kapoor Birthday: 34 साल पहले रणधीर कपूर की इस आदत ने बबीता को कर दिया था परेशान, हो गई थीं अलग पर नहीं लिया तलाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/eebc44f35b12f2caeadbb57541c3bc091676383294017631_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Randhir Kapoor Birthday Special: रणधीर कपूर अपने जमाने के जाने-माने अभिनेता थे. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. रणधीर कपूर का जन्म 15 फरवरी 1947 में हुआ था. रणधीर और बबीता ने साल 1971 में एक-दूसरे को अपना हमसफर बनाया. दोनों की प्रेम कहानी भी बहुत इंटरेस्टिंग है. रणधीर कपूर और बबीता की पहली मुलाकात 1969 की फिल्म 'संगम' के सेट पर हुई थी. इस फिल्म से दोनों के बीच जान-पहचान हुई और फिर धीरे-धीरे मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ. हालांकि इस बारे में रणधीर कपूर के पिता राज कपूर को भनक लग गई.
घरवालों के कहने पर की शादी
जब राज कपूर को दोनों के अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने रणधीर से कहा, "शादी करने का इरादा है या नहीं, जब वो बुड्ढी हो जाएगी तब शादी करेगा". रणधीर कपूर ने इसका खुलासा कपिल शर्मा के शो पर किया था. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया था कि दोनों का शादी का कोई प्लान नहीं था क्योंकि वे टाइमपास वाले रिलेशनशिप में थे, लेकिन घरवालों के कहने पर उन्होंने शादी कर ली. रणधीर और बबीता 6 नवंबर, 1971 को शादी के बंधन में बंधे. शादी के बाद कपल दो प्यारी बेटियों करिश्मा और करीना के पेरेंट्स बने. वहीं अब बबीता ने भी फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था.
बबीता ने छोड़ दिया घर
80 के दशक में रणधीर कपूर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थीं. उनके करियर का ग्राफ लगातार नीचे गिरता जा रहा था. इस वजह से वे बहुत परेशान रहने लगे और उन्होंने ड्रिंक करना शुरू कर दिया. उनके शराब पीने की आदत से बबीता को भी दिक्कत होने लगी. इस वजह से दोनों के बीच अनबन भी रहने लगी. दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और बबीता करिश्मा और करीना को लेकर अलग रहने लगीं. उन्होंने रणधीर कपूर का घर छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें:
Javed Khan Passes Away: 'लगान' और 'चक दे इंडिया' जैसी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर जावेद खान का निधन, लंबे समय से थे बीमार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)