द खतरा खतरा शोः बबीता जी को इम्प्रेस करने के लिए प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज़ ने किया कुछ ऐसा, शर्म से एक्ट्रेस ने छिपा लिया मुंह
द खतरा खतरा शो का एक प्रोमो सामने आया है जिससे मुनमुन दत्ता यानि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी नजर आ रही हैं. और उनके साथ हैं दो दो हैंडसम मुंडे प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज़.
![द खतरा खतरा शोः बबीता जी को इम्प्रेस करने के लिए प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज़ ने किया कुछ ऐसा, शर्म से एक्ट्रेस ने छिपा लिया मुंह babita ji aka munmun dutta reached bharti singh The Khatra Khatra Show with Pratik sehajpal and umar riaz द खतरा खतरा शोः बबीता जी को इम्प्रेस करने के लिए प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज़ ने किया कुछ ऐसा, शर्म से एक्ट्रेस ने छिपा लिया मुंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/15/532219b218b8ca3c7d398104eab3c373_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के रियलिटी गेम शो द खतरा खतरा शो की शानदार शुरुआत बीते रविवार से हो चुकी है. शो का पहला एपिसोड धमाकेदार रहा क्योंकि शो के लॉन्च एपिसोड में फराह खान और जैकलीन फर्नांडीज दोनों मौजूद रहीं और दोनों ने ही शो में जान डालने का काम किया.
वहीं अब शो का एक प्रोमो सामने आया है जिससे मुनमुन दत्ता यानि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी नजर आ रही हैं. और उनके साथ हैं दो दो हैंडसम मुंडे प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज़. दोनों ही लड़कों को भारती ने दिया है स्पेशल टास्क जिसमें उन्हें बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता को इम्प्रेस करना है. और इसके लिए प्रतीक और उमर ने क्या क्या किया वो भी आपको दिखा देते हैं.
View this post on Instagram
द खतरा खतरा शो का ये दूसरा सीजन है. पहला सीज़न भी काफी सफल रहा था और लोगों को ये मजेदार शो देखने में खूब मज़ा आया. यही कारण है कि इस शो के दूसरे सीज़न का आगाज़ कर दिया गया है. खास बात ये है कि भारती प्रेग्नेंसी में ही इस शो को होस्ट कर रही हैं. द खतरा खतरा शो हर सोमवार से शुक्रवार कलर्स टेलीविज़न पर टेलीकास्ट हो रहा है.
सिर्फ द खतरा खतरा शो ही नहीं बल्कि प्रेग्नेंसी में भारती सिंह ने हुनरबाज़ शो को भी होस्ट किया. जल्द ही भारती के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं वो जल्द ही मां बन जाएंगीं. अप्रैल के पहले हफ्ते में भारती और हर्ष के घर खुशखबरी आ सकती है. 2017 दिसंबर में भारती और हर्ष की शादी हुई थी. भारती जब भी कुछ करती है तो हटके करती हैं अपनी शादी की हर रस्म को भारती ने फेसबुक पर लाइव किया था जिससे फैंस भी उनकी शादी का हिस्सा बन सके थे.
ये भी पढ़ेःइस वजह से होली मनाना पसंद नहीं करतीं करीना कपूर, दादा राजकपूर से जुड़ा है किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)