नई दिल्ली: अपने ज़माने की बेहद कामयाब अदाकारा रहीं बबीता कपूर आज 73 साल की हो गई हैं. करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान की मां बबीता की ज़िंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है. बेहद छोटे से फिल्मी करियर में उन्होंने बड़ा नाम कमाया. उन्होंने फिल्मी दुनिया को तब अलविदा कहा, जब वो अपने करियर में काफी ऊंचाई पर थीं. रणधीर कपूर से प्यार, शादी और फिर कई सालों के बाद अलग हो जाना. बबीता कपूर की ज़िंदगी में कई ऐसे पन्ने हैं, जिन्हें शायद ही आप जानते होंगे.


बबीता कपूर ने अपने सिनेमाई करियर में 19 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने उस दौर के लगभग सभी बड़े सितारों के साथ फिल्में की. बता दें कि रमेश सिप्पी की फिल्म 'अंदाज़' बबीता की पहली फिल्म होती, लेकिन बबीता के पिता ने इसलिए मना कर दिया क्योंकि फिल्म में उनकी बेटी को एक विधवा का किरदार निभाना था. उनका मानना था कि उनकी बेटी के डेब्यू के लिए ये रोल सही नहीं है.



बबीता ने दो फिल्मों में एक ही समय में काम किया. फिल्म 'राज़' बबीता और राजेश खन्ना दोनों की डेब्यू फिल्म थी. लेकिन बबीता की फिल्म 'दस लाख' सिनेमाघरों में पहले रिलीज़ हो गई और ये फिल्म 'राज़' से ज्यादा कामयाब भी रही.


प्यार, शादी और अलगाव
बबीता और रणधीर कपूर एक दूसरे को पसंद करते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की मुलाकात फिल्म 'संगम' के सेट पर हुई थी और धीरे धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. लेकिन शादी इतनी आसानी से नहीं हुई. बबीता की आखिरी फिल्म 'कल आज और कल' थी. इस फिल्म में उन्होंने रणधीर कपूर, राज कपूर और पृथ्वी राज कपूर के साथ काम किया. दरअसल रणधीर ने जानबूझकर बबीता को इस फिल्म में लिया था, ताकि वो अपने पिता और दादा को शादी के लिए मना सके.


खास बात ये है कि बबीता ने रणधीर कपूर को शादी के लिए एक अल्टिमेटम भी दिया था. उनको इस बात की उम्मीद कम थी कि रणधीर कपूर का परिवार उन्हें अपनाएगा. इसलिए उन्होंने रणधीर से कहा था कि फरवरी 1971 से पहले वो उनसे शादी करे या ये रिश्ता तोड़ दे. हालांकि रणधीर ने उनके अल्टिमेटम से पहले ही उनसे शादी कर ली. लेकिन परिवार नहीं चाहता था कि वो शादी के बाद फिल्मों में काम करें, इसलिए उन्होंने फिल्मी दुनिया छोड़ दी.



मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणधीर कपूर लगातार फ्लॉप फिल्में देने लगे, जिसका गम भुलाने के लिए वो शराब के करीब चले गए. नशे की लत और खराब व्यवहार के चलते साल 1988 में बबीता कपूर ने रणधीर से अलग होने का फैसला कर लिया. हालांकि दोनों ने आज तक एक दूसरे से तलाक नहीं लिया.


परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ जाकर बबीता ने अपनी दोनों बेटियों करिश्मा कपूर और करीना कपूर को फिल्मी दुनिया में काम करने की इजाज़त दी. ये काम करने वाली वो कपूर परिवार में पहली महिला थीं. करिश्मा अपने ज़माने की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार रहीं, जबकि करीना कपूर आज के दौर की सबसे नामचीन अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं.


ये भी पढ़ें:
जानें, आखिर क्यों आमिर खान और शाहिद कपूर कोरोना को मात दे चुके लोगों से ब्लड डोनेट करने की कर रहे हैं अपील

Lockdown: गरीबों की मदद के लिए आगे आए प्रकाश राज, बोले- लोन लेकर भी करूंगा हेल्प