कोरोना वायरस दुनिया भर में काफी तेजी से फैल रहा है. भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों का आंकड़ा 3370 पार कर चुका है. देश भर में लॉकडाउन सख्ती के साथ फॉलो किया जा रहा है. हालांकि निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में सैंकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हुए और इस लापरवाही के कारण मामले जरा बिगड़ा दिखा. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया सभी अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इसी बीच मशहूर रेसलर बबीता फोगाट का ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है.


निजामुद्दीन घॉना पर गुस्सा जाहिर करते हुए बबीता ने ट्वीट किया था. बबीता का ये अंदाज कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है और वो उनकी आलोचने कर रहे हैं. बबीता फोगाट का ये ट्वीट सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप में डिलीट कर दिया गया है.








इतना ही नहीं रेसलर का एकाउंट ट्विटर ने लॉक कर दिया था जिसे बाद में अननलॉक भी कर दिया गया है. लोगों ने बबीता फोगाट को याद दिलाते हुए ट्वीट किया कि उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए कि आमिर खान की फिल्म दंगल से पहले उन्हें कोई जानता तक नहीं था








आपको बता दें कि देश भर में लॉकडाउन के बावजूद ये खबर लिखे जाने के तक कोरोनावायरस के 3374 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 77 की मौत हो चुकी है 266 को रिकवर किया जा चुका है.