Baby John Box Office Collection Day 1 Prediction: वरुण धवन की हाल ही में ओटीटी पर स्पाई थ्रिलर सीरीज 'सिटाडेल' रिलीज हुई थी जिसे काफी तारीफ मिली हैं. वहीं वरुण धवन अब बड़े पर्दे पर धमाकेदार कमबैक करने जा रहे हैं. एक्टर की 'बेबी जॉन' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही इस एक्शन थ्रिलर को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को पीक पर कर दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के बाद धमाल मचा देगी. चलिए यहां जानते हैं 'बेबी जॉन' कितने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है.


‘पुष्पा 2’ का राज खत्म करेगी 'बेबी जॉन'?
फिलहाल पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. अल्लू अर्जुन स्टारर इस पिल्म के वीकेंड शो हाउसफुल जा रहे हैं जबकि वीक डेज़ पर अभी भी ऑक्यूपेंसी 60-70 प्रतिशत के आसपास है. ऐसे में 'बेबी जॉन' को अपने लिए जगह बनानी होगी। और तो और, चूंकि 'बेबी जॉन' क्रिसमस पर रिलीज हो रही है, इसलिए 'पुष्पा 2' के निर्माता भी शो की संख्या में कटौती नहीं करना चाहेंगे, क्योंकि इससे फिल्म को फिर बड़ी कमाई का मौका मिलेगा. बावजूद इसके वरुण धवन की 'बेबी जॉन' पुष्पा 2 का सिंहासन हिला सकती है.


'बेबी जॉन' ओपनिंग डे पर कितना कर सकती है कलेक्शन ?
बता दें कि'बेबी जॉन' का भी काफी बज बना हुआ है. इसकी एक वजह ये है कि इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के डायरेटर एटली ने किया है और इसका निर्देशन कौलीस ने किया है.  'बेबी जॉन' देशभर में करीब 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. फिलहाल, 'बेबी जॉन' का टारगेट नेशनल चेन्स में कम से कम 80,000 टिकट बेचने का है. इसके पहले दिन यानी क्रिसमस पर लगभग 15 करोड़ रुपये की अच्छी शुरुआत करने की उम्मीद है. हालांकि छुट्टी की वजह से ये इससे भी ज्यादा कलेक्शन कर सकती है. फिल्म के वर्ड ऑफ माउथ पर भी काफी कुछ डिंपेंड करता है.  


इसके अलावा, क्रिसमस के बाद का वीक भी फिल्म के लिए अच्छी कमाई करने का मौका देगा. ऐसे में बेबी जॉन के अच्छा खासा कलेक्शन करने की उम्मीद है. अब देखने वाली बात होगी कि रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.


 वरुण धवन के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है
वहीं रिलीज के पहले दिन 15-20 करोड़ के कलेक्शन के साथ बेबी जॉन वरुण धवन के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है. हॉलिडे फैक्टर के चलते यह एबीसीडी 2 के 14.30 करोड़ को आसानी से पार कर सकती है.


वरुण धवन के टॉप 5 ओपनर्स (नेट कलेक्शन) पर एक नजर:



  • कलंक- 21.60 करोड़

  • जुड़वा 2- 16.10 करोड़

  • एबीसीडी 2- 14.30 करोड़

  • बद्रीनाथ की दुल्हनिया- 12.25 करोड़

  • ढिशूम- 11.85 करोड़


 


ये भी पढ़ें:-Pushpa 2 The Rule OTT Release: ओटीटी पर कब रिलीज होगी 'पुष्पा 2'? मेकर्स ने कर दिया खुलासा