Baby John Box Office Collection Day 1: 'पुष्पा 2' की आंधी में गुम हो रही 'बेबी जॉन', पहले दिन ऐसा है वरुण धवन की फिल्म का हाल
Baby John Box Office Collection Day 1: 'बेबी जॉन' आखिरकार लंबे इंतजार के बाद थिएटर्स में रिलीज हो गई है. लेकिन 'पुष्पा 2' के क्रेज के बीच वरुण धवन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्लो कलेक्शन करती दिख रही है.
Baby John Box Office Collection Day 1: वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेबी जॉन' आज सिनेमाघरों में आ गई है. फिल्म क्रिसमस के मौके पर पर्दे पर आई है और मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. लेकिन ऐसा लग रहा है कि वरुण धवन की फिल्म अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' के आगे फीकी पड़ रही है और ये बॉक्स ऑफिस पर स्लो ओपनिंग करेगी.
'बेबी जॉन' के रिलीज के पहले दिन की एडवांस बुकिंग 22 दिसंबर को ही शुरू हो गई थी. सैकनिल्क की मानें तो तीन दिन में फिल्म ने ब्लॉक सीट्स के साथ 5.09 करोड़ रुपए कमा लिए थे. अब 'बेबी जॉन' रिलीज हो गई है और पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आने लगे हैं. फिल्म ने भारत में अब तक (रात 10:55 बजे तक) 12.50 करोड़ रुपए कमाए हैं.
View this post on Instagram
'पुष्पा 2: द रूल' के आगे फीकी पड़ी 'बेबी जॉन'
'बेबी जॉन' से पहले 'पुष्पा 2: द रूल' पर्दे पर है जो 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और हर रोज करोड़ों कमा रही है. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 21वें दिन (25 दिसंबर) भी अच्छा कलेक्शन किया है और 'बेबी जॉन' इससे पिछड़ गई है. 'पुष्पा 2: द रूल' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 5.14 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है और 'बेबी जॉन' को पछाड़ दिया है.
'बेबी जॉन': स्टार कास्ट, डायरेक्टर और बजट
वरुण धवन स्टारर फिल्म 'बेबी जॉन' थलापति विजय की तमिल फिल्म थेरी (2016) की रीमेक है. इसे एटली ने डायरेक्ट किया है. 'बेबी जॉन' के जरिए एटली और वरुण पहली बार साथ आए हैं. एक्शन पैक्ड इस फिल्म में वरुण के अलावा कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं. वहीं जैकी श्रॉफ विलेन का किरदार अदा करते नजर आए हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक 'बेबी जॉन' का बजट 85 करोड़ रुपए है.
ये भी पढ़ें: ना शाहरुख-सलमान ना आमिर खान, बॉलीवुड के इस खान ने कमाए हैं 25 हजार करोड़