Baby John Box Office Collection Day 11: वीकेंड पर भी करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई 'बेबी जॉन', इतने लाख में सिमटी कमाई
Baby John Box Office Collection Day 11: 'बेबी जॉन' बॉक्स ऑफिस पर रेंगती दिख रही है. वीकेंड पर भी फिल्म का कलेक्शन लाखों में सिमट कर रह गया है और ये बजट का आधा कमाने में नाकाम होती दिख रही है.
Baby John Box Office Collection Day 11: वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' पर्दे पर बुरी तरह फ्लॉप होती दिख रही है. फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 'बेबी जॉन' को पर्दे पर आए अब 11 दिन हो गए हैं लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट का एक चौथाई भी नहीं कमा पाई है. वीकेंड पर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रेंगती दिखाई दी और इसका कलेक्शन लाखों में सिमट कर रह गया.
'बेबी जॉन' ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज ओपनिंग की थी. फिल्म ने हर रोज 2-4 करोड़ रुपए कमाए और फिल्म के 9 दिनों का कलेक्शन 36.4 करोड़ रुपए रहा. वहीं 10वें दिन फिल्म 55 लाख रुपए ही कमा पाई और अब 11वें दिन भी फिल्म करोड़ का आंकड़ा छूने में नाकाम साबित हुई है. वीकेंड के बावजूद 'बेबी जॉन' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 80 लाख रुपए का कलेक्शन कर पाई है.
View this post on Instagram
बजट का एक-चौथाई भी नहीं कमा पाई फिल्म
वरुण धवन की फिल्म ने 11 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 37.75 करोड़ रुपए कमाए हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बेबी जॉन' का बजट 160 करोड़ रुपए है और इस हिसाब से फिल्म अपनी लागत का एक चौथाई हिस्सा भी नहीं कमा पाई है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की हालत कुछ खास नहीं है. वरुण की फिल्म ने दुनिया भर में 57.25 करोड़ रुपए बटोरे हैं. ऐसे में फिल्म का फ्लॉप होना तय माना जा रहा है.
'बेबी जॉन' की स्टार कास्ट
'बेबी जॉन' को कलीस ने डायरेक्ट किया है. ये थलापति विजय स्टारर फिल्म थेरी का रीमेक है. फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में हैं, इसके अलावा जैकी श्रॉफ, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश भी फिल्म का हिस्सा हैं. वहीं सुपरस्टार सलमान खान का 'बेबी जॉन' में खास कैमियो है.
ये भी पढ़ें: 'तारे जमीन पर' की स्क्रिप्ट सुनकर आमिर खान रह गए थे हक्का-बक्का, बेटे जुनैद खान की इस बीमारी का हुआ था खुलासा