Baby John Box Office Collection Day 12: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को क्रिसमस पर रिलीज हुई थी. वरुण धवन स्टारर इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये एक्शन थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई. ‘बेबी जॉन’ को दर्शकों से बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला है और ये  टिकट खिड़की पर टिके रहने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है. चलिए यहां जानते हैं वरुण धवन की इस फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे रविवार को कितना कलेक्शन किया है?


‘बेबी जॉन’ की 12वें दिन की कमाई कितनी रही?
‘पुष्पा 2’ की धूम के बीच ‘बेबी जॉन’ गुम हो गई है. जहां अल्लू अर्जुन की फिल्म एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है वहीं ‘बेबी जॉन’ महज 12 दिनों में ही टिकट खिड़की पर दम तोड़ चुकी है. वरुण धवन की इस फिल्म को कौलीस द्वारा निर्देशित किया गया है और ये थलपति विजय की तमिल ब्लॉकबस्टर 'थेरी' का हिंदी एडेप्टेशन हैं. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी रूला देने वाली है.


‘बेबी जॉन’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 11.25 करोड़ रुपयों के कलेक्शन के साथ खाता खोला था और इसके पहले हफ्ते की कमाई 36.4 करोड़ रुपये रही. वहीं 10वें दिन इस फिल्म ने 55 लाख की कमाई की. 11वें दिन का कलेक्शन 75 लाख रहा. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बेबी जॉन’ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे रविवार को 90 लाख का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘बेबी जॉन’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 38.60 करोड रुपये हो गई है.


‘बेबी जॉन’ के लिए आधी लागत निकाल पाना भी मुश्किल
कथित तौर पर 160 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनी ‘बेबी जॉन’ के लिए आधा बजट निकाल पाना भी नामुमकिन सा लग रहा है. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और ये 50 करोड़ तो छोड़ो  बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई हैं. फिल्म की ठंडी परफॉर्मेंस को देखते हुए अब इसके नंबर्स में बढ़ोतरी होने की कोई उम्मीद नहीं दिखती. इस हाल में ‘बेबी जॉन’ के जल्द ही पर्दे से उतरने के आसार नजर आ रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि ‘बेबी जॉन’ कब तक बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष करती है. 


ये भी पढ़ें:-Pushpa 2 Box Office Collection Day 32: ये 'पुष्पा 2' क्या करके मानेगी... 32वें दिन फिर रच दिया इतिहास, 1200 करोड़ पार करने वाली बनी पहली फिल्म