Baby John Box Office Collection Day 14: कैलीस द्वारा निर्देशित और एटली द्वारा प्रोड्यूस वरुण धवन की एक्शन-ड्रामा ‘बेबी जॉन’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो चुका है. वैसे ये फिल्म काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन पहले ही दिन ‘बेबी जॉन’ को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसके बाद तो फिल्म की कमाई में हर दिन गिरावट दर्ज की गई. यहां तक कि ये वीकेंड पर भी कारोबार नहीं कर पाई. दूसरे हफ्ते में तो ये पूरी तरह बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘बेबी जॉन’ का 14वें दिन का कलेक्शन कितना रहा है?
‘बेबी जॉन’ ने 14वें दिन कितनी की कमाई?
‘बेबी जॉन’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक है. इस फिल्म में वरुण धवन ने जबरदस्त एक्शन सीन किए हैं लेकिन वे दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाए. वहीं एक महीने से ज्यादा पुरानी अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ की वजह से भी ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पाई है. फिलहाल ‘बेबी जॉन’ की हालत बेहद नाजुक है और अब दूसरे हफ्ते में इसके लिए चंद लाख कमा भी मुश्किल हो गया है.
- फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘बेबी जॉन’ ने पहले हफ्ते में 36.4 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- इसके बाद 10वें दिन फिल्म ने 50 लाख का कारोबार किया
- 11वें दिन फिल्म की कमाई 75 लाख रुपये रही.
- 12वें दिन ‘बेबी जॉन’ ने 13.33 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 85 लाख कमाए.
- वहीं 13वें दिन फिल्म की कमाई में 69.41 फीसदी की गिरावट आई और इसने 26 लाख रुपये का कलेक्शन किया
- अब फिल्म की रिलीज के 14वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बेबी जॉन’ ने 14वें दिन 25 लाख रुपये कमाए हैं.
- इसी के साथ ‘बेबी जॉन’ का 14 दिनों का कुल कलेक्शन अब 39.01 करोड़ रुपये हो गया है.
‘बेबी जॉन’ का अब होने वाला है पैकअप
वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ का रिलीज के दूसरे हफ्ते में काफी बुरा हाल है. ये फिल्म मुट्ठीभर कमाई करने के लिए भी काफी संघर्ष कर रही है. 160 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म रिलीज के 14 दिन बाद भी 40 करोड़ की कमाई नहीं कर पाई है.
इन सबके बीच अब 10 जनवरी को सिनेमाघरों में राम चरण की गेम चेंजर रिलीज हो रही है. गेम चेंजर का काफी बज है ऐसे में ‘बेबी जॉन’ को पहले से ही पुष्पा 2 ने धोकर रख दिया है और गेम चेंजर के आने के बाद तो इसका बॉक्स ऑफिस से पैकअप होना तय है.