Baby John Box Office Collection Day 4: क्रिसमस के मौके पर जब बेबी जॉन रिलीज की गई तो मेकर्स और फिल्म से जुड़े दूसरे लोगों को उम्मीद थी कि ये फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचाएगी, बल्कि पुष्पा 2 की बादशाहत भी खत्म करेगी. लेकिन बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट ऐसा कोई नजारा दिखाती नजर नहीं आ रही है.


बेबी जॉन को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं और फिल्म की कमाई ओपनिंग डे को छोड़कर किसी भी दिन संतोषजनक नहीं रही. सैक्निल्क पर फिल्म की कमाई से जुड़े चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज कितनी कमाई की है.


बेबी जॉन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की फिल्म बेबी जॉन ने पहले दिन 11.25 करोड़ रुपये की बढ़िया ओपनिंग ली. लेकिन दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई सिर्फ 4.75 और 3.65 करोड़ रुपये पर आकर थम गई.


फिल्म ने आज यानी चौथे दिन 10:10 बजे तक 4.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और फिल्म का टोटल कलेक्शन 23.90 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि, सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.






मुफासा और पुष्पा 2 के सामने पस्त हुई बेबी जॉन!


अल्लू अर्जुन की फिल्म ने आज 24वें दिन बेबी जॉन से करीब 3 गुना से ज्यादा कमाई की है. तो वहीं हॉलीवुड फिल्म मुफासा भी वरुण धवन की फिल्म से आज 3 गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है. बेबी जॉन को शनिवार का फायदा मिलता भी नहीं दिख रहा है. छुट्टियों का पूरा फायदा मुफासा और पुष्पा 2 के खाते में जाता दिख रहा है.


बेबी जॉन के बारे में


बेबी जॉन थलापति विजय की साउथ फिल्म थेरी की रीमेक है जिसे कलीस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में वरुण धवन के अलावा, वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में दिखे हैं. बता दें कि सिकंदर एक्टर सलमान खान भी फिल्म में कैमियो करते नजर आए हैं. फिल्म को करीब 180 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है.


और पढ़ें: गजब है 'पुष्पा 2' का सैटरडे कनेक्शन, कमाई में होता है बेतरतीब इजाफा, आज की कमाई सबूत है इसका