Baby John Box Office Collection Day 7: वरुण धवन और एटली कुमार पहली बार साथ आए थे तो फैंस को लगा था कि कुछ बड़ा धमाल होने वाला है. बेबी जॉन की अनाउंसमेंट के साथ लोगों को इस फिल्म से उम्मीदें बहुत बढ़ गई थीं. मगर ये रिलीज के बाद उनपर खरी नहीं उतर पाई. क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई बेबी जॉन को देखकर लग रहा था कि ये पुष्पा 2 को भी पीछे छोड़ देगी मगर हुआ इसका उल्टा ही. पुष्पा 2 कई रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है और बेबी जॉन को 40 करोड़ कमा पाना भी मुश्किल हो रहा है. बेबी जॉन का सातवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जो कुछ खास कमाई नहीं है.
बेबी जॉन में वरुण धवन के साथ वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश अहम किरदार निभाते नजर आईं हैं. इस फिल्म से कीर्ति ने बॉलीवुड में कदम रखा है. कीर्ति की एक्टिंग की काफी तारीफ भी हो रही है.
सातवें दिन किया इतना कलेक्शन
बेबी जॉन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने सातवें दिन 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया है. छठे दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 32.65 करोड़ हो गया है.
बेबी जॉन ने पहले दिन 11.25 करोड़, दूसरे दिन 4.75 करोड़, तीसरे दिन 3.65 करोड़, चौथे दिन 4.25 करोड़, पांचवें दिन 4.75 करोड़ और छठे दिन 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये कमाई कुछ खास नहीं है. नए साल के मौके पर फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है क्योंकि इस दिन लोगों की छुट्टी है तो लोग एंजॉय करने के लिए निकलेंगे.
बेबी जॉन तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है. थेरी को भी एटली ने ही बनाया था. इस फिल्म में थलापति विजय और सामंथी रुथ प्रभु लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. मगर इसका रीमेक कुछ कमाल नहीं दिखा पाया है.