Baby John Social Media Review: 'एटली' की फिल्म बेबी जॉन रिलीज हो गई है. फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में हैं. फिल्म की काफी चर्चा हो रही है. इस फिल्म में वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश लीड रोल में हैं. फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं. हालांकि, इस फिल्म सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा हो रही है वो हैं सलमान खान की. सलमान खान ने फिल्म में कैमियो रोल प्ले किया है. अपने एक्शन पैक्ड कैमियो से सलमान ने पूरी लाइम लाइट लूट ली है. 


सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिएक्शन


फिल्म में सलमान खान ने एजेंट भाई जान के तौर पर कैमियो किया है. सलमान के कैमियो सीन में वरुण धवन भी नजर आते हैं और वो सीटी भी बजाते हैं. सलमान अपने एक्शन कैमियो से छा गए हैं. एक यूजर ने लिखा- नैचुरल ऑडियंस मेगास्चार समलान खान के कैमियो की बात कर रही है. एक यूजर ने लिखा- बॉलीवुड वालों कुछ सीखो, क्या बाप लेवल का कैमियो है भाईजान का. टोटली पैसा वसूल. मैं सिर्फ कैमियो देखने गया था. 






































एक यूजर ने लिखा- क्रिसमस पर मास लेवल भाई जान फुल फायर. आपको पसंद आएगी. दूसरे यूजर ने लिखा- हर तरफ सलमान की चर्चा. सलमान खान की ग्रैंड एंट्री. एक यूजर ने लिखा- बेबी जॉन मास-मसाला. रेटिंग 3.5. हार्डकोर मास एंटरटेन पैक्ड फिल्म एक्शन के साथ.


लोगों को वरुण धवन का एक्शन भी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा- पिछले 5 सालों में बेबी जॉन बेस्ट क्रिसमस रिलीज है.


मालूम हो कि फिल्म तमिल फिल्म 'थेरी' की रीमेक है. फिल्म को Kalees ने डायरेक्ट किया है. एटली कुमार की कहानी है. वरुण धवन इन दिनों जोरों-शोरों से फिल्म के प्रमोशन में लगे हैं. वो लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं. हाल ही में वो महाकाल के दर्शन करने के लिए भी गए थे.


ये भी पढ़ें- Sandhya Theatre Stampede: अल्लू अर्जुन से करीब चार घंटे तक पुलिस ने की पूछताछ, इमोशनल हुए 'पुष्पा 2' एक्टर