Baby John Trailer Out: 'पुष्पा 2' के रिकॉर्ड्स पर गहराया संकट! 'बेबी जॉन' का ट्रेलर देख आप भी यही बोलेंगे
Baby John Trailer Out: बेबी जॉन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में जिस अंदाज में वरुण धवन दिखे हैं उसे देखकर तो यही लग रहा है कि पुष्पा 2 के रिकॉर्ड भी खतरे में आ सकते हैं.
Baby John Trailer Out: वरुण धवन-कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म बेबी जॉन का एक्शन से भरा दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में वरुण धवन का ऐसा एक्शन अवतार दिखा है जैसा इसके पहले कभी नहीं दिखा.
उनके अलावा, जैकी श्रॉफ भी पहली बार ऐसा ग्रे शेड निभाते दिखे हैं जिन्हें देख रोएं खड़े हो सकते हैं.
कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर में खुशनुमा जिंदगी में डूबे बेबी जॉन यानी वरुण धवन अपनी बेटी के साथ खुश दिख रहे होते हैं कि तभी उनकी जिंदगी में एक भूचाल आता है. ये भूचाल नेगेटिव रोल निभा रहे जैकी श्रॉफ लेकर आते हैं. ट्रेलर से कहानी समझ आती है कि फिल्म में छोटे बच्चों के साथ हो रही गलत हरकतों को केंद्र में रखा गया है.
बेबी जॉन के किरदार में इन बुरी चीजों को जड़ से खत्म करने का जिम्मा पुलिस ऑफिसर वरुण धवन ने उठाया है. एक डायलॉग में वो बोलते नजर आते हैं- दम है तो मेरी बच्ची को हाथ लगाकर दिखा. उसके बाद वो एक के बाद एक खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं. ट्रेलर में जैकी श्रॉफ बहुत ही ज्यादा खतरनाक रोल में दिखे हैं. जिन्हें देख लग रहा है कि फिल्म के रिलीज होते ही सबसे ज्यादा बवाल शायद वही मचाने वाले हैं.
यहां देखिए बेबी जॉन का ट्रेलर
कब रिलीज होगी बेबी जॉन?
वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन इस क्रिसमस रिलीज होने वाली है. यानी फिल्म 25 दिसंबर से सिनेमाहॉल में आ जाएगी. यानी हाल फिलहाल में बॉक्स ऑफिस पर सुनामी मचाने वाली फिल्म पुष्पा 2 के पास सिर्फ 16 दिन और बचे हैं, उसके बाद उसे कड़ी टक्कर इसी फिल्म से मिलने वाली है.
पुष्पा 2 के लिए संकट?
हाल में रिलीज हुए पुष्पा 2 दुनियाभर में 1000 करोड़ कमाने के करीब है. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी गदर मचा रखा है. ऐसे में बेबी जॉन का ट्रेलर आने के बाद ऐसा लग रहा है कि पुष्पा 2 के विजयरथ को रोकने का काम कर सकती है वरुण धवन की ये फिल्म.
पुष्पा 2 की स्टार कास्ट
बेबी जॉन में वरुण धवन, नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ के अलावा राजपाल यादव भी अहम रोल में हैं. मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
एटली और सिने1 स्टूडियोज के सहयोग से जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, बेबी जॉन ए फॉर एप्पल स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज का प्रोडक्शन है. फिल्म के डायरेक्टर साउथ से हैं जिनका नाम कालीस है.
और पढ़ें: Year Ender 2024: 550 करोड़ की 3 फिल्में करने के बावजूद इस एक्टर का सक्सेस रेट रहा 0%