Aishwarya Hrithik Kissing Scene: ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद ऐश्वर्या ने फिल्मों में कदम रखा था. ऐश्वर्या राय ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. ऐश्वर्या को असल मायने में पहचान संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' से मिली, जिसमें वे सलमान खान और अजय देवगन के साथ नजर आई थीं. ऐश्वर्या को लेकर वैसे तो कम कंट्रोवर्सी ही सुनने को मिली है, लेकिन एक बार एक फिल्म में उनके किसिंग सीन को लेकर खूब बवाल कटा था. इतना ही नहीं, इस किसिंग सीन के चलते बच्चन फैमिली भी बहुत नाराज हो गई थी. 


ऋतिक के साथ दिया था बोल्ड सीन


ऐश्वर्या राय ने फिल्मों में कभी बोल्ड सीन नहीं दिए. वे अक्सर बोल्ड सीन के लिए मना करती आई हैं. पहली बार ऐसा हुआ था जब यशराज की फिल्म 'धूम 3' में ऐश्वर्या ने किसिंग सीन के लिए हां की थी. इस फिल्म में उन्हें ऋतिक रोशन को किस करना था. एक्ट्रेस ने आखिरकार इस सीन को किया और जब फिल्म रिलीज हुई तो इसे लेकर खूब हंगामा हुआ. दरअसल, लोगों को ऋतिक के साथ ऐश्वर्या का लिप लॉक करना पसंद नहीं आया और वे इसकी जमकर निंदा करने लगे.


बच्चन फैमिली ने जताई नाराजगी 


सिर्फ फैंस ने ही नहीं, बल्कि बच्चन फैमिली के रिश्तेदारों ने भी नाराजगी जताई. बता दें, जब ऐश्वर्या ने यह फिल्म की थी, तब अभिषेक और उनकी सगाई हो चुकी थी. इस सीन के बाद ऋतिक और अभिषेक के बीच काफी समय तक बातचीत भी बंद रही थी. ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म के इस सीन ने भारत में इतनी हलचल पैदा कर दी थी कि फिल्म रिलीज होने के बाद उन्हें कानूनी केस तक की धमकियां मिलने लगी थीं. लोगों ने ऐश से कहा था कि वे उनकी बेटियों के लिए उदाहरण हैं. अगर वे इस तरह के सीन में सहज नहीं थीं तो उन्होंने इसे किया क्यों?


इसके जवाब में ऐश्वर्या ने कहा था, "मैं सिर्फ एक ऐक्टर हूं, अपना काम कर रही हूं, और यहां मुझे दो, तीन घंटे के सिनेमा में कुछ सेकंड के सीन के लिए सफाई देने को कहा जा रहा है". साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि 'धूम 2' साइन करने से पहले इस किसिंग सीन को लेकर वे बहुत कंफ्यूज थीं. उनके मन में इसे लेकर कई सारी शंकाएं थीं. 


ये भी देखें: 


'मैं आपकी ब्रांड एंबेसडर नहीं...फोटो हटाइए'...इस कंपनी पर बुरी तरह भड़कीं अनुष्का शर्मा, पोस्ट वायरल