'KGF Chapter 2' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर, इस साल नहीं रिलीज हो पाएगी फिल्म
'KGF चैप्टर 2' इस साल रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जिसके लिए दर्शक बेताब हैं. इस साल कई फिल्में ऑनलाइन रिलीज़ हो रही हैं, लेकिन KGF 2 के निर्माताओं के बयान के अनुसार, दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में देख पाएंगे.
!['KGF Chapter 2' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर, इस साल नहीं रिलीज हो पाएगी फिल्म Bad news for fans waiting for 'KGF Chapter 2', the film will not be released this year 'KGF Chapter 2' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर, इस साल नहीं रिलीज हो पाएगी फिल्म](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/17224311/SANJAY-DUTT.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साउथ फिल्मों के बेताज बादशाह यश को कौन नहीं जानता, वह अपनी फिल्मों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. जबकि साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'KGF चैप्टर 1' सुपरहिट रही और फैंस को इसके सीक्वल का इंतजार है. साल 2018 में आई फिल्म की अपार सफलता के बाद से इसके सीक्वल को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. पिछले दिन फिल्म के बारे में ऐसी खबरें थीं कि 'KGF चैप्टर 2' की रिलीज, वर्ष 2020 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसे देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया गया है और अब निर्माता इसे साल 2021 में इसे रिलीज करेंगे.
'KGF चैप्टर 2' इस साल रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जिसके लिए दर्शक बेताब हैं. इस साल कई फिल्में ऑनलाइन रिलीज़ हो रही हैं, लेकिन KGF 2 के निर्माताओं के बयान के अनुसार, दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में देख पाएंगे. इस बारे में अभी आधिकारिक फैसला होना बाकी है.
यश के साथ साथ संजय दत्त फिल्म में दिखाई देंगे, जो अधिया की भूमिका निभाएंगे. संजय दत्त के साथ-साथ अब इस फिल्म में एक्ट्रेस रवीना टंडन भी नजर आएंगी. इसमें रवीना टंडन प्रधानमंत्री रामिका सेन की भूमिका में होंगी. उनके नाम का खुलासा खुद डायरेक्टर प्रशांत नील ने सोशल मीडिया पर किया. उनका किरदार इंदिरा गांधी से प्रभावित बताया जा रहा है.
KGF 2 में संजय दत्त विलेन का किरदार अदा कर रहे हैं. उनके नाम का एलान पिछले साल ही उनके जन्मदिन पर हो गया था. जहां तक अन्य कलाकारों की बात है तो इसमें साउथ स्टार यश मुख्य भूमिका में हैं. यश ने फिल्म के पहले पार्ट में भी लीड रोल प्ले किया था. साथ ही श्रीनीधि शेट्टी, अच्युत कुमार, अनंत नाग, नस्सर, वशिष्ठ सिम्हा, मालविका अविनाश, रामचंद्र राजू शामिल भी फिल्म का हिस्सा हैं.
यहां पढ़ें
क्या वजह रही कि तमन्ना भाटिया ने साउथ की इस फिल्म में एक्टिंग करने से किया मना?
आशा नेगी के फैंस के लिए बुरी खबर, ब्रेकअप की खबरों के बाद लिया सोशल मीडिया से ब्रेक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)