ऑडिशन से लेकर स्टारडम तक, Vicky Kaushal को याद आई अपनी 12 साल की जर्नी, शेयर की अनदेखी तस्वीर
Vicky Kaushal on his Journey: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म 'बैड न्यूज' को लेकर प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी बीच उन्होंने अपने 12 साल के करियर को याद करते हुए दो तस्वीरें शेयर की हैं.
Vicky Kaushal on his Journey: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के चर्चे इस समय हर तरफ हैं. उनकी फिल्म 'बैड न्यूज' जो रिलीज होने वाली है. वहीं फिल्म के गाने भी एक के बाद एक रिलीज हो रहे. जिसमें कभी उनके डांस मूव्स की तारीफ होती है तो कभी तृप्ति डिमरी के साथ फिल्माए गए रोमांटिक गाने के सीन वायरल होते हैं. फिल्म 'बैड न्यूज' के प्रमोशन में एक्टर काफी व्यस्त भी हैं.
इसी प्रमोशन के बीच विक्की कौशल को अपने फिल्मी करियर के 12 साल की जर्नी याद आई है. दरअसल, विक्की कौशल ने आज ही के दिन यानी 10 जुलाई को ही पहला ऑडिशन दिया था. उसकी तस्वीर शेयर करते हुए विक्की ने फैंस को थैंक्यू बोला है.
विक्की कौशल को इंडस्ट्री में आए पूरे हुए 12 साल
विक्की कौशल ने दो तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें से एक में ऑडिशन की तस्वीर की है तो दूसरे में इन सालों में मिले स्टारडम की तस्वीर है. विक्की ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'इस दिन, 12 साल हो गए... कुछ भी एक रात में नहीं हुआ. हमेशा आपके प्यार और दुआओं के लिए शुक्रगुजार रहूंगा.'
View this post on Instagram
विक्की कौशल ने ऑडिशन वाली तस्वीर शेयर की है. उस प्लेट पर विक्की कौशल, उम्र-24, हाईट-6 फुट 1 इंच और डेट 10 जुलाई 2012 लिखा है. हाथ में प्लेट लिए, नॉर्मल सी टीशर्ट पहने और कंधे पर बैग लिए विक्की ने बेहद सिंपल तस्वीर शेयर की है. वहीं दूसरी तस्वीर 'बैड न्यूज' के पोस्टर और थिएटर्स के बाहर की है जहां कार पर खड़े होकर फैंस का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं. बता दें, विक्की कौशल की आने वाली फिल्म का नाम 'बैड न्यूज' है जो 19 जुलाई को रिलीज होगी.
विक्की कौशल की फिल्में
16 मई 1988 को विक्की कौशल का जन्म मुंबई में हुआ और इनके पिता एक्शन डायरेक्टर रहे हैं. इस हिसाब से उनका फिल्मी बैकग्राउंड था लेकिन फिर भी फिल्म में काम करने के लिए उन्हें काफी ऑडिशन देने पड़े थे. विक्की ने पहला ऑडिशन 10 जुलाई 2012 को दिया था और उनका छोटा सा रोल फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में देखने को मिला था लेकिन बतौर लीड एक्टर उनकी फिल्म 'मसान' (2015) तीन साल बाद रिलीज हुई थी. इसके बाद विक्की ने 'संजू', 'राजी', 'उरी', 'सरदार उधम', 'जरा हटके जरा बचके', 'डंकी', 'भूत' और 'मनमर्जियां' जैसी सफल फिल्मों में बतौर लीड एक्टर नजर आए.