Guess Who: बॉलीवुड में दो दशक से काम कर रही एक एक्ट्रेस ने कहा है कि आज भी उनका स्ट्रगल जारी है. साल 2003 में इस एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था. लेकिन इस अदाकारा को अपनी समकालीन एक्ट्रेसेस की तुलना में ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल नहीं हुई.


एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि मैं 22 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही हूं. इस बात से साफ जाहिर होता है कि बॉलीवुड में वे पहचान को तरस गई हैं. बता दें कि इस एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया है. हालांकि अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने बारे में कुछ बातें बताकर सभी को हैरान कर दिया.


नेहा धूपिया बोलीं- 22 साल से स्ट्रगल कर रही हूं






जिस अदाकारा की हम बात कर रहे हैं उनका नाम है नेहा धूपिया. इन दिनों एक्ट्रेस विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'बैड न्यूज' में नजर आ रही हैं. उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि, 'मैं 22 साल से अच्छी फिल्म में काम करने के लिए स्ट्रगल कर रही हूं. लोग मेरी फिल्में देखकर तारीफ करते हैं लेकिन काम नहीं देते. लोग मुझसे आकर कहते हैं कि तुमने उस फिल्म में अच्छा काम किया था, हमें उस फिल्म में तुम्हारी एक्टिंग पसंद आई. ये सुनकर मेरे मन में ख्याल आता है कि फिर ये मुझे काम क्यों नहीं देते.'


नेहा को नहीं मिल रहा था काम


बैड न्यूज के बाद लंबे समय तक नेहा को कोई प्रोजेक्ट ऑफर नहीं हुआ था. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि 'बैड न्यूज' का ऑफर उन्हें कोरोना के दौरान मिला था. उन्होंने बताया कि, 'मुझे याद नहीं कि आखिरी बार किसी हिंदी फिल्म में काम का ऑफर कब मिला था. मुझे लगता है कि इंडस्ट्री काफी मुश्किल वक्त से गुजर रही है. अगर मुझे काम के लिए सबके दरवाजे खटखटाने पड़ें तो इसमें कुछ गलत नहीं है क्योंकि ऐसा करके आप कुछ गलत नहीं कर रहे हैं. जो लोग काम देते हैं दरअसल वो भी स्ट्रगल कर रहे हैं.'


साउथ से मिले दो फिल्मों के ऑफर






नेहा धूपिया ने इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया कि उन्हें साउथ से दो फिल्मों के ऑफर मिले हैं. इसके लिए मेकर्स ने उनसे तीन महीने मांगे हैं. फिलहाल एक्ट्रेस 'बैड न्यूज' में देखने को मिल रही हैं. इस फिल्म ने चार दिनों में इंडिया में 31.78 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.


2003 में अजय देवगन संग किया था डेब्यू


नेहा ने मिस यूनिवर्स पेजेंट (2002) के लिए इंडिया को रिप्रजेंट किया था. इसके बाद सुपरस्टार अजय देवगन संग उन्होंने फिल्म 'कयामत' से बॉलीवुड करियर का आगाज किया. यह फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी. नेहा कयामत और बैड न्यूज के अलावा 'जूली', 'एक चालीस की लास्ट लोकल', 'चुप चुपके', 'शीशा', सिंह इज किंग' और 'फंस गए रे ओबामा' सहित कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.     


यह भी पढ़ें: Rahat Fateh Ali Khan Controversies: पिता को कहा हिटलर, स्टूडेंट को चप्पल से पीटा, ये है राहत फतेह अली खान के बड़े विवाद