इंटीमेट सीन देने से पहले इस एक्ट्रेस ने रख दी थी अजब-गजब डिमांड, एक्टर का ये पार्ट कई बार धुलवाया, जानें किस्सा
Bad Newz Actress Neha Dhupia: फिल्मों में किसिंग या इंटीमेट सीन अब आम हो गए. लेकिन कुछ एक्ट्रेसेस या एक्टर्स हैं जो ऐसे सीन शूट करने के लिए कोई ना कोई शर्त रख देते हैं. ऐसा ही एक एक्ट्रेस ने किया.
![इंटीमेट सीन देने से पहले इस एक्ट्रेस ने रख दी थी अजब-गजब डिमांड, एक्टर का ये पार्ट कई बार धुलवाया, जानें किस्सा Bad Newz actress neha dhupia shares Dus Kahaniyaan incident she had 5 times hand washed of this actor इंटीमेट सीन देने से पहले इस एक्ट्रेस ने रख दी थी अजब-गजब डिमांड, एक्टर का ये पार्ट कई बार धुलवाया, जानें किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/206252a69787f1f7450bed6d7422e7951722706763837950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bad Newz Actress Neha Dhupia: आजकल की फिल्मों में इंटीमेट सीन या किसिंग सीन बहुत आम बात है. अक्सर लोगों को ऐसी ही चीजें देखना पसंद होता है इसलिए ज्यादातर लोगों को वेब सीरीज पसंद आती हैं. फिल्मों को उसी तर्ज पर चलाने के लिए मेकर्स ऐसे सीन स्क्रिप्ट में डलवाते हैं. लेकिन कई स्टार्स हैं जो ऐसे सीन अपनी शर्तों के हिसाब से करते हैं.
एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं जो एक फिल्म में किसिंग सीन करने के लिए अजीबोगरीब शर्त रख दी थीं. उस एक्ट्रेस का नाम नेहा धूपिया है और उन्होंने एक ऐसी डिमांड रख दी जिसे सुनकर आप हैरान भी होंगे और हंसी भी आएगी.
नेहा धूपिया ने 'किसिंग सीन' को लेकर रखी थी शर्त
नेहा धूपिया एक बार कपिल शर्मा शो में गईं थीं. यहां उन्होंने बताया कि एक सीन को करने के लिए उन्होंने अजीबोगरीब डिमांड कर दी थी. नेहा धूपिया ने कपिल शर्मा के शो में बताया कि एक फिल्म में 'किसिंग सीन' को लेकर एक खुलासा किया.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा धूपिया ने कहा था कि वो फिल्म दस कहानियां (2007) की शूटिंग का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि फिल्म में एक किसिंग सीन होना था और उस सीन के पहले एक्टर से 5 बार हाथ धुलवाए थे. नेहा धूपिया के इस खुलासे को सुनकर सभी ऑडियंस हंसने लगी. कपिल शर्मा ने कहा कि नेहा ने इतनी बार इसलिए हाथ धुलवाए क्योंकि वो हाईजीन का काफी ख्याल रखती हैं.
नेहा धूपिया दे चुकी हैं कई फिल्मों में इंटीमेट सीन
नेहा धूपिया ने अपने करियर की शुरुआत में 'जूली' (2004) जैसी फिल्म की जिसमें उन्होंने भर-भरकर इंटीमेट सीन दिए थे. इसके अलावा उन्होंने 'कयामत', 'शीशा' और 'रख्त' जैसी फिल्मों में भी इंटीमेट सीन दिए और उनकी इमेज उस समय ऐसी ही बन गई थी.
लेकिन समय के साथ नेहा ने दूसरे रोल भी किए और उनकी इमेज काफी हद तक बदली. 'चुप चुपके', 'गरम मसाला', 'क्या कूल हैं हम', दे दना दन', 'फंस गए रे ओबामा', 'लस्ट स्टोरीज' जैसी फिल्मों में काम किया है. इनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म बैड न्यूज है जो अभी थिएटर्स में लगी है.
ये भी पढ़ें: Auron Mein Kahan Dum Tha BO Collection Day 3: संडे को भी अजय देवगन की फिल्म का बुरा हाल, महज इतनी हुई कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)