Bad Newz Advance Booking: विक्की कौशल की 'बैड न्यूज' पहले दिन ही उड़ाएगी गर्दा, एडवांस बुकिंग ने ही मार ली बाजी
Bad Newz Advance Booking: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी की फिल्म बैड न्यूज का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर एडवांस बुकिंग से शानदार कमाई कर ली है.
![Bad Newz Advance Booking: विक्की कौशल की 'बैड न्यूज' पहले दिन ही उड़ाएगी गर्दा, एडवांस बुकिंग ने ही मार ली बाजी Bad Newz Advance Booking box office collection day 1 vicky kaushal tripti dimri ammy virk movie Bad Newz Advance Booking: विक्की कौशल की 'बैड न्यूज' पहले दिन ही उड़ाएगी गर्दा, एडवांस बुकिंग ने ही मार ली बाजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/991df7cd623227c09ab992a6c53fce301721372623887355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bad Newz Advance Booking: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर फिल्म बैड न्यूज आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे. आज ये इंतजार खत्म हो गया है और सिनेमाघरों के बाहर लोगों की लाइन लग गई है. फिल्म को देखने के लिए लोगों ने पहले से बुकिंग करवा रखी थी. बैड न्यूज की एडवांस बुकिंग देखकर लग रहा है कि इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. जो ओपनिंग डे के आंकड़ों से साफ हो रहा है. बैड न्यूज ने ओपनिंग डे पर एडवांस बुकिंग से ही करोड़ों का कलेक्शन कर लिया है. एडवांस बुकिंग से ही कहा जा सकता है कि फिल्म पहले दिन शानदार कलेक्शन करने वाली है.
बैड न्यूज की बात करें तो इसे आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है. स्टार्स ने फिल्म का प्रमोशन करके इसका बज बहुत बढ़ा दिया है. लोगों में बैड न्यूज को लेकर एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा है वीकेंड पर भी ये फिल्म शानदार कलेक्शन कर सकती है.
एडवांस बुकिंग से करेगी इतना कलेक्शन
बैड न्यूज बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई फिल्मों को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन ही एडवांस बुकिंग से 2.67 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. एडवांस बुकिंग से फिल्म के 93924 टिकट्स बिक गए थे. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का पहले दिन का आंकड़ां शाम तक क्लियर हो जाएगा. जिससे पता चल जाएगा कि ये फिल्म कहां बाजी मारने वाली है.
गानों का बोलबाला
बैड न्यूज का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ था उसके बाद से इसका बज बन गया था. उसके बाद फिल्म का गाना तौबा तौबा रिलीज हुआ और ये हर जगह छा गया. इस गाने ने चार्टबस्टर में नंबर 1 पर अपनी जगह बनाई हुई है. सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर कोई इस गाने पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Bad Newz First Review: कैसी है विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की 'बैड न्यूज'? सामने आया फिल्म का पहला रिव्यू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)