'बैड न्यूज' और 'किल' के लिए करण जौहर का शानदार ऑफर, महज 99 रुपये में देखें ये फिल्में, जानें कब तक है वैलिड
Bad Newz and Kill Movie Ticket: धर्मा प्रोडक्शन में बनी 'किल' और 'बैड न्यूज' को लेकर एक शानदार ऑफर दिया जा रहा है. 2 अगस्त को आप ये दोनों फिल्में महज 99 रुपये में सिनेमाघरों में देख सकते हैं.
Bad Newz and Kill Movie Ticket: करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन की इस समय दो फिल्में सिनेमाघरों में लगी हैं. एक 'किल' और दूसरी 'बैड न्यूज'...दोनों ही फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. अब करण जौहर ने इन दोनों फिल्मों के लिए ज्यादा ऑडियंस बटोरने के लिए एक जबरदस्त ऑफर निकाला है. अब आप दोनों फिल्में एक के दाम पर देख सकते हैं.
जी हां, जहां एक फिल्म की टिकट कम से कम 200 रुपये होती है वहीं और दोनों फिल्में एक ही दाम पर आप देख सकते हैं. इस समय में कई फिल्में थिएटर्स में लगी हैं लेकिन 'किल' और 'बैड न्यूज' एक ही प्रोड्यूसर की दो अलग-अलग फिल्में हैं, जिसके लिए एक ऑफर दिया जा रहा है.
'किल' और 'बैड न्यूज' की टिकट सस्ती
फिल्म 'बैड न्यूज' को लेकर एक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, 'एंटरटेनमेंट के लिए तैयार हैं? बैड न्यूज आपको कवर करने के लिए तैयार है. फिल्म सिनेमाघरों में हैं, अपनी टिकट तुरंत बुक करें. इस पोस्ट में जो फोटो शेयर की गई है उसमें लिखा है कि शानदार न्यूज फॉर यू, 'बैड न्यूज' देखिए सिर्फ 99 रुपये में कल, आपके नजदीकी सिनेमाघरों में.'
View this post on Instagram
वहीं दूसरा पोस्ट भी शेयर किया गया जिसके कैप्शन में लिखा गया, 'अपनी लाइफ की सबसे जंगली राइड के लिए 'किल' के साथ तैयार हो जाएं.' इसके साथ भी एक पोस्टर शेयर किया गया है जिसमें लिखा गया है कि 'किल' देखकर पागलपन का अनुभव करें सिर्फ 99 रुपये में कल आपके नजदीकी सिनेमाघरों में.
इसका मतलब है कि अगर कल फ्राईडे को आपने 'बैड न्यूज' या 'किल' थिएटर्स में देखी तो आपको कोई भी टिकट 99 रुपये में मिल जाएगी. लेकिन जो एक्सपेंसिव टिकट हैं उनके प्राइज वैसे ही रहेंगे. शुक्रवार के कारण अक्सर ऐसे ऑफर्स मिल जाते हैं. 'बैड न्यूज' विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की है जो रोमांटिक-कॉमेडी पर आधारित है. वहीं 'किक' में भी एक रोमांटिक स्टोरी है लेकिन इस फिल्म में आपको वायलेंस खूब देखने को मिलेगा जो आपने अब तक नहीं देखा होगा.
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Cinema के इन 5 डबल मीनिंग गानों को सुनकर हो जाएंगे पानी-पानी, भूलकर भी परिवार के साथ ना सुन लें