Bad Newz BO Collection Day 11: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'बैड न्यूज' रिलीज से पहले ही सुर्खियों में रही थी. पहले इसके ट्रेलर ने धमाल मचाया था जबकि बाद में इसके गाने भी काफी चर्चा में रहे. इसके गाने 'तौबा तौबा' और 'जानम' ने पहले ही फिल्म के लिए मार्केट तैयार कर दिया था.
'बैड न्यूज' की रिलीज को 10 दिन हो चुके हैं. सोमवार, 29 जुलाई को फिल्म का सिनेमाघरों में 11वां दिन है. विक्की और तृप्ति की फिल्म अपने दूसरे सोमवार को दर्शकों को निराश करती हुई नजर आ रही है. फिल्म की 10 दिनों तक कमाई करोड़ों में होती रही. जबकि अब इसका कलेक्शन 11वें दिन किसी तरह 1 करोड़ के थोड़ा ऊपर ही पहुंच पाया है.
दूसरे मंडे को सिर्फ लाखों में कमाई
आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी 'बैड न्यूज' दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही है. इसकी 10 दिनों तक शानदार कमाई हुई. लेकिन 11वें दिन फिल्म ने निराश किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार, 29 जुलाई को फिल्म ने रात 10:30 बजे तक 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े है. इनमें बदलाव संभव है. फिल्म का 11 दिनों में टोटल कलेक्शन 53.15 करोड़ रुपये हो चुका है.
'बैड न्यूज' के लिए मुश्किल है आगे की राह
बैड न्यूज के लिए आगे की राह आसान नहीं होने वाली है. क्योंकि लास्ट वीक में हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरिन' और साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म 'रायन' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. 26 जुलाई को रिलीज हुई ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़फाड़ कमाई कर रही है. मंडे को 'रायन' ने 3 करोड़ रुपये से ज्यादा बटोरे है. जबकि बैड न्यूज की कमाई लाखों में ही हो पाई है.
विक्की के करियर की सबसे बड़ी ओपनर है 'बैड न्यूज'
विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के अलावा इस इल्म का हिस्सा एमी विर्क भी है. फैंस ने इस तिकड़ी को काफी पसंद किया है. इनके अलावा नेहा धूपिया और शीबा चड्ढा भी इस फिल्म में नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि 'बैड न्यूज' 19 जुलाई को रिलीज हुई थी. इसने ओपनिंग डे पर 8.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसी के साथ 'बैड न्यूज' विक्की के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई थी. पहले ये रिकॉर्ड विक्की की साल 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' के नाम दर्ज था.
देखें 'बैड न्यूज' का हर दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (डे 1 से डे 11 तक).
Day 1 | ₹ 8.3 करोड़ |
Day 2 | ₹ 10.25 करोड़ |
Day 3 | ₹ 11.15 करोड़ |
Day 4 | ₹ 3.5 करोड़ |
Day 5 | ₹ 3.75 करोड़ |
Day 6 | ₹ 3.15 करोड़ |
Day 7 | ₹ 2.75 करोड़ |
Day 8 | ₹ 2.15 करोड़ |
Day 9 | ₹ 3.25 करोड़ |
Day 10 | ₹ 3.75 करोड़ |
Day 11 | ₹ 1.15 करोड़ |
Total | ₹ 53.15 करोड़ |