Bad Newz BO Collection Day 1: 'बैड न्यूज' के साथ विक्की कौशल ने तोड़ा अपना ही ये बड़ा रिकॉर्ड! जानें पहले दिन का कलेक्शन
Bad Newz Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की 'बैड न्यूज' को अच्छे रिव्यूज तो मिले ही है, साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म रास आ रही है. जानिए फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े
Bad Newz Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी फिल्म 'बैड न्यूज' रिलीज हो चुकी है. फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन देखकर ऐसा लग रहा रहा है कि फिल्म दर्शकों को भी रास आ रही है.
'बैड न्यूज' का पहले दिन का कलेक्शन
सैक्निल्क पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म रात 10:45 बजे तक 8.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. हालांकि, ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं. फाइनल डेटा आने के बाद कमाई में इजाफा देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
'बैड न्यूज' ने तोड़ा 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का रिकॉर्ड
बता दें कि इसके पहले साल 2019 में आई 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' विक्की के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म थी. इसने पहले दिन 8.20 करोड़ कमाए थे. वहीं अब 'बैड न्यूज' ने इस कलेक्शन को पार कर लिया है और विक्की के करियर की बिगेस्ट ओपनर बन चुकी है.
बता दें कि विक्की कौशल की पिछले साल आई 'सैम बहादुर' ने करीब 93 करोड़ की कमाई करके हिट का दर्जा पाया था. अब उनकी इस फिल्म को एबीपी न्यूज ने एक बेहतरीन एंटरटेनिंग फिल्म बताया है और 5 में से 3 स्टार दिए हैं. तो अगर फिल्म का जादू दर्शकों पर चला तो ये फिल्म विक्की के करियर ग्राफ के लिए भी अच्छी साबित हो सकती है.
'बैड न्यूज' को हिट बना सकती हैं ये वजहें
कोई फिल्म अगर अच्छी है तो उसे हिट होने से कोई नहीं रोक सकता. ये नियम यहां भी लागू होता है. फिल्म को मिले पॉजिटिव रिव्यूज फिल्म को हिट कराने में अहम रोल निभा सकते हैं. इसके अलावा, फिल्म को किसी भी दूसरी फिल्म से कोई टफ कंपटीशन नहीं मिल रहा है.
पिछले हफ्ते रिलीज हुईं अक्षय कुमार की 'सरफिरा' और कमल हासन की 'इंडियन 2' दोनों फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया है. ब्लॉकबस्टर 'कल्कि 2898 एडी' की बात करें तो उसे रिलीज हुए करीब एक महीना हो चुका है. जिससे वो थिएटर्स पर अपने आखिरी दिनों में पहुंच चुकी है.
ऐसे में वीकेंड में विक्की कौशल की फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है जिसका फायदा सीधे-सीधे मेकर्स को हो सकता है.
'बैड न्यूज' की स्टारकास्ट
फिल्म में विक्की कौशल और एमी विर्क हैं, जिनका साथ तृप्ति डिमरी ने दिया है. आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी 'हीट्रोपैटर्नल सुपरफेकेंडेशन' नाम के एक मेडिकल कंडीशन पर आधारित है. ये केस लाखों में एक के साथ होता है, जहां ये पता नहीं होता कि तृप्ति डिमरी के बच्चे का बाप कौन है. कहानी यही गुत्थी सुलझाने के आसपास बुनी गई है और मजेदार तरीके से पेश की गई है.