Bad Newz Box Office Collection Day 13: विक्की कौशल स्टारर ‘बैड न्यूज’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिव्यू मिला था जिसके बाद इस रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. हालांकि दूसरे हफ्ते में ‘बैड न्यूज’ की कमाई की रफ्तार काफी कम हो गई है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?


‘बैड न्यूज’ ने 13वें दिन कितनी की कमाई?
‘बैड न्यूज’ अक्षय कुमार और करीना कपूर की साल 2019 में आई फिल्म ‘गुड न्यूज़’ की स्प्रिचुअल सीक्वल है. जहां  ‘गुड न्यूज़’ इन विट्रो फर्टिलाइजेशन पर बेस्ड थी तो वहीं ‘बैड न्यूज’ हेटेरोपैटरनल सुपरफेकुंडेशन पर बनी है. इस रिप्रॉडक्टिव प्रोसेस में जुड़वां बच्चे एक ही मां से पैदा होते हैं लेकिन उनके बायोलॉजिकल फादर अलग-अलग होते हैं. फिल्म के अलग कॉन्सेप्ट और विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की तिकड़ी ने ‘बैड न्यूज’ को लेकर काफी हाईप क्रिएट कर दिया था जिसके चलते फिल्म ने अच्छी शुरुआत की और ओपनिंग वीकेंड पर भी तगड़ी कमाई की. हालांकि इसके बाद से फिल्म के कलेक्शन का ग्राफ ऊपर-नीचे हो रहा है. फिलहाल ये फिल्म दूसरे हफ्ते हैं और इसकी


कमाई की बात करें तो ‘बैड न्यूज’ ने पहले दिन 8.3 करोड़ का कलेक्शन किया था और पहले हफ्ते में फिल्म ने 42.85 करोड़ कमाए. वहीं दूसरे हफ्ते के दूसरे फ्राइडे ‘बैड न्यूज’ का कारोबार 2.15 करोड़, दूसरे शनिवार 3.25 करोड़, दूसरे रविवार 3.75 करोड़, दूसरे सोमवार 1.2 करोड़ और दूसरे मंगलवार 1.4 करोड़ रहा. वहीं अब ‘बैड न्यूज’ की रिलीज के 13वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बैड न्यूज’ ने रिलीज के 13वें दिन में 1.25 करोड़ की कमाई की है.

  • इसके बाद ‘बैड न्यूज’ का 13 दिनों का कुल कलेक्शन अब 55.85 करोड़ रुपये हो गया है.


‘बैड न्यूज’ ने मैदान का तोड़ा रिकॉर्ड
‘बैड न्यूज’ की कमाई की रफ्तार बेशक कम हो चुकी है लेकिन ये फिर भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत बनाए हुए है. फिल्म ने अजय देवगन की मैदान के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर दिया है. बता दें कि मैदान का लाइफ टाइम कलेक्शन 53 करोड़ रुपये था. वहीं अब ‘बैड न्यूज’ 60 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म की कमाई में तीसरे वीकेंड पर फिर से तेजी आएगी और ये 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने के करीब पहुंच जाएगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर हैं.


यह भी पढ़ें: Rohit Shetty से बदतमीजी करने के बाद Asim Riaz ने शेयर किया पहला पोस्ट, बोले- 'कभी ठोकर नहीं लगी है तो...'