Bad Newz Box Office Collection Day 15: तीसरे हफ्ते में एंट्री करते ही ‘बैड न्यूज’ की कमाई को लगा तगड़ा झटका, लाखों में सिमटा कलेक्शन
Bad Newz Box Office Collection:विक्की कौशल स्टार ‘बैड न्यूज’ की कमाई का ग्राफ तीसरे हफ्ते में एंट्री करते ही बुरी तरह गिर गया है. फिल्म ने रिलीज के 15वें दिन मुश्किल से चंद लाख का कलेक्शन किया है.
![Bad Newz Box Office Collection Day 15: तीसरे हफ्ते में एंट्री करते ही ‘बैड न्यूज’ की कमाई को लगा तगड़ा झटका, लाखों में सिमटा कलेक्शन Bad Newz Box Office Collection Day 15 Vicky Kaushal Tripti Dimri Film Fifteenth Day Third Friday Collection Net in India Bad Newz Box Office Collection Day 15: तीसरे हफ्ते में एंट्री करते ही ‘बैड न्यूज’ की कमाई को लगा तगड़ा झटका, लाखों में सिमटा कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/c5500c30a6f04819b8336482011331001722610231322209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bad Newz Box Office Collection Day 15: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘बैड न्यूज’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया. फिल्म ने रिलीज के दो हफ्तों में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन भी किया. हालांकि इस दौरान फिल्म की कमाई में गिरावट भी देखी गई. वहीं अब ‘बैड न्यूज’ रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंच गई है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 15वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘बैड न्यूज’ ने 15वें दिन कितनी की कमाई?
बैड न्यूज़ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इस मूवी का कॉन्सेप्ट एक ही मां के होने वाले जुड़वां बच्चों के अलग-अलग बायोलॉजिकल पिता पर बेस्ड है. फिल्म की अलग कहानी और विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की तिकड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म को रिलीज के बाद क्रिटिक्स और ऑडियंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. वहीं इसे पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का भी काफी फायदा हुआ जिसके चलते फिल्म ने दो हफ्ते अच्छा कलेक्शन किया. हालांकि तीसरे हफ्ते में अब सिनेमाघरों में अजय देवगन की औरों में कहां दम था और जाह्नवी कपूर की उलझ भी रिलीज हो गई है. इन दोनों नई फिल्मों के आने से ऑडियंस भी बंट गई है जिसके चलते ‘बैड न्यूज’ की कमाई पर भी काफी असर पड़ा है.
वहीं ‘बैड न्यूज’ के कलेक्शन कि बात करें तो फिल्म ने 8.3 करोड़ से खाता खोला था और पहले हफ्ते में 42.85 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 66.98 फीसदी घटी और इसने 14.15 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अब ‘बैड न्यूज’ तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है और इसकी रिलीज के 15वें दिन यानी तीसरे फ्राइडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बैड न्यूज’ ने रिलीज के 15वें दिन महज 50 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘बैड न्यूज’ की 15 दिनों की कुल कमाई अब 57.50 करोड़ रुपये हो गई है.
‘बैड न्यूज’ के लिए 100 करोड़ क्लब में एंट्री करना नामुमकिन
‘बैड न्यूज’ की कमाई तीसरे हफ्ते में आते ही जबरदस्त घट गई है. फिल्म के कलेक्शन को 15वे दि लेटेस्ट रिलीज औरों में कहां दम था और उलझ की वजह से तगड़ा झटका लगा है. जिसके चलते अभी तक करोड़ों में कमाई कर रही ये फिल्म लाखों में सिमट गई है. फिल्म के लिए 60 करोड़ का आंकड़ा छूने में ही पसीने छूट रहे हैं ऐसे में इसका 100 करोड़ के कल्ब में एंट्री करना नामुमकिन लग रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि नई रिलीज फिल्मों के आगे ‘बैड न्यूज’ की कमाई में वीकेंड पर तेजी आती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: Fardeen Khan की सास हैं 70's की सुपरस्टार, राजेश खन्ना और दारा सिंह के साथ दी थी कई हिट फिल्में, जानें कौन हैं वो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)