Bad Newz Box Office Collection Day 18: विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘बैड न्यूज़’ कई नई रिलीज़ मूवीज से कंप्टीशन का सामना करने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. इस फिल्म ने अपने थिएट्रिकल रिलीज के तीसरे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और शानदार कलेक्शन किया. चलिए यहां जानते हैं ‘बैड न्यूज़’ का तीसरे मंडे यानी 18वें दिन का कलेक्शन कितना रहा है.


‘बैड न्यूज़’ ने 18वें दिन कितनी की कमाई?
‘बैड न्यूज़’ को दर्शको से भरपूर प्यार मिला है. दरअसल इस अलग कॉन्सेप्ट वाली फिल्म का रिलीज से पहले ही काफी बज था. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिला और इसी के साथ इसने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन भी कर लिया है. हालांकि अब  फिल्म को भारत में ‘डेडपूल  एंड वूल्वरिन’ से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है. ये हॉलीवुड फिल्म रिलीज के दस दिनों में भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. हालांकि  ‘बैड न्यूज़’ को नई रिलीज़ अजय देवगन और तबू की ‘औरों में कहां दम था’ और जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया की ‘उलझन’ के खराब परफॉर्म करने से राहत मिली है. इससे फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत रखने का मौका मिल गया है.


वहीं ‘बैड न्यूज़’की अब तक की कमाई की बात करें तो 8.3 करोड़ से शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 42.85 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 14.15 करोड़ का कारोबार किया. वहीं रिलीज के तीसरे हफ्ते के तीसरे फ्राइडे फिल्म ने  50 लाख कमाए थे. जबकि तीसरे शनिवार फिल्म ने 100 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 1 करोड़ का कलेक्शन किया और थर्ड संडे फिलम ने 40 फीसदी के उछाल के साथ 1.4 करोड़ कमाए. वहीं अब ‘बैड न्यूज़’ की रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बैड न्यूज़’ ने रिलीज के तीसरे संडे 40 लाख की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘बैड न्यूज़’ का 18 दिनों का कुल कलेक्शन अब 60.25 करोड़ रुपये हो गया है.


क्या बजट निकाल पाएगी ‘बैड न्यूज़’
‘बैड न्यूज़’ की कमाई में तीसरे संडे भारी गिरावट आई है. फिल्म का तीसरे सोमवार का कलेक्शन देखते हुए तो ये लग रहा है कि अब बॉक्स ऑफिस पर थक चुकी है. ऐसे में इसके लिए अब अपना बजट वसूल करना काफी मुश्किल होगा. बता दें कि ये फिल्म 75 से 80 करोड़ की लागत में बनी है. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि क्या ‘बैड न्यूज़’ बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहेगी या अब दम तोड़ देगी.