Bad Newz Box Office Collection Day 2: पहले ‘तौबा-तौबा’ सॉन्ग पर सैम बहादुर एक्टर के धांसू डांस मूव्स और फिर विक्की और तृप्ति की सिजलिंग केमिस्ट्री से सजे ‘जानम’ सॉन्ग ने ‘बैड न्यूज’ को लेकर बज काफी बढ़ा दिया था. फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था.


वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘बैड न्यूज’ ने दर्शको का दिल जीत लिया और इसी के साथ इसने दमदार ओपनिंग की. ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की बिगेस्ट ओपनर भी बन गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘बैड न्यूज’ दूसरे दिन कितना कलेक्शन कर सकती है?


‘बैड न्यूज’ दूसरे दिन कितनी करेगी कमाई?  
आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी ‘बैड न्यूज’ ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग की. इस फिल्म ने विक्की की 2019 में आई फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के पहले दिन के कलेक्शन का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया और एक्टर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इसे देखते हुए लग रहा है कि विक्की की कुंडली में एक और हिट फिल्म का योग बन रहा है. दिलचस्प बात ये है कि काफी टाइम बाद एक ओरिजनल हिंदी फिल्म ने टिकट काउंटर पर शानदार ओपनिंग की है.


वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘बैड न्यूज’ ने रिलीज के पहले दिन 8.50 करोड़ से खाता खोला है. बता दें कि ‘बैड न्यूज’ ने फर्स्ट डे के लिए एडवांस बुकिंग में ही 2.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बैड न्यूज’ ने रिलीज के दूसरे दिन अभी तक 1.66 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • रात तक फिल्म की कमाई में कई करोड़ और जुड़ने की उम्मीद है. ऐसे में रात 10.30 बजे के बाद ही फिल्म की कमाई के सही आंकड़े अपडेट हो पाएंगें.


दूसरे दिन ‘बैड न्यूज’ के 20 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद
वहीं फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते आनंद तिवारी निर्देशित ‘बैड न्यूज’ की कमाई में दूसरे दिन अच्छी बढ़ोतरी होने की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में ये फिल्म पहले शनिवार को डबल डिजिट में कलेक्शन करेगी, जिससे इसका कुल कलेक्शन 20 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. बैड न्यूज़ की कमाई में संडे को भी जबरदस्त तेजी की उम्मीद की जा रही है. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की 'सरफिरा', कमल हासन की 'इंडियन 2' और प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' से मुकाबला भी करना पड़ा है लेकिन विक्की की फिल्म इन सब पर अब भारी पड़ रही है.  फिलहाल हर किसी की निगाहे बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं.


फिल्म के नए कॉन्सेप्ट की हो रही तारीफ
बता दें कि बैड न्यूज़ में विक्की, तृप्ति और एमी ने पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर की है. विक्की की दोनों को-एक्टर्स संग केमिस्ट्री शानदार रही है. दिलचस्प बात यह है कि, बैड न्यूज़ हेटेरोपैटरनल सुपरफेकुंडेशन की एक नए कॉन्सेप्ट पर बेस्ड हैं. फिल्म की कहानी ऐसे रिप्रॉडक्टिव सिस्टम पर है जिसमें जुड़वां बच्चे एक ही मां से पैदा होते हैं, लेकिन उनके बायोलॉजिकल पिता अलग-अलग हैं.


यह भी पढ़ें: खुद से 34 साल बड़े एक्टर को पीटने की संजय दत्त ने खाई थी कसम, वजह जानकर रह जाओगे हैरान