Bad Newz Box Office Collection Day 2: थिएटर्स में दूसरे दिन बढ़ा 'बैड न्यूज' फीवर! 20 करोड़ के करीब पहुंची विक्की कौशल की फिल्म
Bad Newz Box Office Collection Day 2: 'बैड न्यूज' ने पहले दिन की शानदार कमाई के अब दूसरे दिन भी अच्छा कलेक्शन किया है. दो दिनों में ही विक्की कौशल की फिल्म करीब 20 करोड़ के करीब पहुंच गई है.
![Bad Newz Box Office Collection Day 2: थिएटर्स में दूसरे दिन बढ़ा 'बैड न्यूज' फीवर! 20 करोड़ के करीब पहुंची विक्की कौशल की फिल्म Bad Newz Box Office Collection Day 2 vicky kaushal triptii dimri film earned near 20 crore in india Bad Newz Box Office Collection Day 2: थिएटर्स में दूसरे दिन बढ़ा 'बैड न्यूज' फीवर! 20 करोड़ के करीब पहुंची विक्की कौशल की फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/27354a55c52852c27f6389128169dd5d1721523767935646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bad Newz Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर रोमांस-कॉमेडी फिल्म 'बैड न्यूज' थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. फिल्म 19 जुलाई को रिलीज हुई है और इस दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले दिन की शानदार कमाई के साथ 'बैड न्यूज' विक्की कौशल के करियर की हाइएस्ट ओपनर बन चुकी है. वहीं अब दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में और इजाफा हुआ है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'बैड न्यूज' ने पहले दिन 8.3 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला. इसी के साथ ये फिल्म विक्की कौशल की हाइएस्ट ओपनर बनी. वहीं अब दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला है और इसने 10.5 करोड़ रुपए की दमदार कमाई कर ली है. यानी 'बैड न्यूज' ने दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 18.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
View this post on Instagram
विक्की कौशल ने कई फिल्मों को पछाड़ा
रिलीज के दो दिन में ही 'बैड न्यूज' ने करीब 20 करोड़ कमा लिए हैं. ऐसे में फिल्म ने विक्की कौशल की कई हिट फिल्मों को मात दे दी है, जिनमें 'सैम बहादुर', 'राजी' और 'जरा हटके जरा बचके' भी शामिल हैं.
'बैड न्यूज' की स्टार कास्ट (Bad Newz Starcast)
विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'बैड न्यूज' को धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में विक्की के अलावा तृप्ति डिमरी और एमी विर्क अहम भूमिकाओं में हैं. वहीं नेहा धूपिया, शीबा चड्ढा और फैसल राशिद भी फिल्म का हिस्सा हैं.
विक्की कौशल का वर्कफ्रंट (Vicky Kaushal Workfront)
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल अब पीरियड-ड्रामा 'छावा' में नजर आएंगे. इस फिल्म में वे छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी दिखाई देंगी.
कई फिल्मों में दिखेंगी तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri Workfront)
तृप्ति डिमरी के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल-भुलैया 3', राजकुमार राव के साथ 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ 'धड़क 2' शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Dharmaveer 2 के ट्रेलर लॉन्च पर दबंग स्टाइल में पहुंचे सलमान खान, सबने किया गले लगाकर वेलकम, देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)