Bad Newz Box Office Collection Day 3: ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘सरफिरा’ और ‘इंडियन 2’ जैसी फिल्मों के बीच विक्की कौशल की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘बैड न्यूज’ इस शुक्रावर को  रिलीज हुई थी. फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज था और सिनेमाघरों में दस्तक देने के साथ ही फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसी के साथ इसकी शानदार शुरुआत हुई और ये विक्की के करियर की सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने डबल डिजीट में कमाई की. चलिए यहां जानते हैं ‘बैड न्यूज’ ने तीसरे दिन यानी संडे को कितने करोड़ कमाए हैं?


‘बैड न्यूज’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितना किया कलेक्शन?
‘बैड न्यूज’ के ट्रेलर आने के बाद से ही उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है. वहीं फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म फैमिली ऑडियंस द्वारा खासी पसंद की जा रही है. ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कारोबार कर रही है.


फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘बैड न्यूज’ ने ओपनिंग डे पर 8.3 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में 23.49 फीसदी की तेजी आई और इसने 10.25 करोड़ की कमाई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बैड न्यूज’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 11 करोड़ का कलेक्शन  किया है.

  • इसी के साथ ‘बैड न्यूज’ का तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब 29.55 करोड़ रुपये हो गया है.


'बैड न्यूज' ने ‘सरफिरा’ को बुरी तरह धोया
'बैड न्यूज' बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है और प्रभास-दीपिका पादुकोण की 'कल्कि 2898 एडी' और कमल हासन स्टारर 'इंडियन 2' को कड़ी टक्कर दे रही है. वहीं इस फिल्म ने अक्षय कुमार की अक्षय को तो बुरी तरह धो दिया है. 'सरफिरा' जहां रिलीज के 10 दिनों में बड़ी मुश्किल से 20 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है. वहीं 'बैड न्यूज' ने महज तीन दिन में 30 करोड़ के करीब कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए लग रहा है कि ये जल्द ही हाफ सेंचुरी लगा देगी. हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि मंडे टेस्ट में 'बैड न्यूज' कैसा परफॉर्म करती है.


'बैड न्यूज' स्टार कास्ट
आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में विक्की कौशल के अलावा तृप्ति डिमरी और एमी विर्क ने भी अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में नेहा धूपिया, शीबा चड्ढा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी हेटेरोपैटरनल सुपरफेकुंडेशन (एक रिप्रॉडक्शन प्रोसेस जिसमें जुड़वां बच्चे एक ही मां के होते हैं, लेकिन उनके बायोलॉजिकल अलग-अलग होते हैं) के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है. अनन्या पंड्या और नेहा शर्मा ने फिल्म में स्पेशल कैमियो किया है.


ये भी पढ़ें:-'मेरी जिंदगी में कोई मर्द नहीं है', 48 साल की उम्र में प्यार ढूंढ रही मशहूर एक्ट्रेस! कहा- 2021 से सिंगल हूं