Bad Newz Box Office Collection Day 4: विक्की कौशल स्टारर लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘बैड न्यूज’ दर्शको को फुल एंटरटेनमेंट की डोज दे रही है. इस फिल्म की रिलीज से पहले ही काफी बज बन गया था जिसके चलते इसकी अच्छी प्री टिकट सेल भी हुई थी. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद तो ‘बैड न्यूज’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया और इसने पहले दिन शानदार ओपनिंग की. वहीं वीकेंड पर फिल्म की कमाई में अच्छी-खासी तेजी देखी गई और इसने छप्परफाड़ कलेक्शन किया. चलिए यहां जानते हैं ‘बैड न्यूज’ का मंडे टेस्ट का रिजल्ट कैसा रहा है?


‘बैड न्यूज’ ने चौथे दिन कितनी की कमाई?
विक्की कौशल साल की अपनी पहली रिलीज फिल्म ‘बैड न्यूज’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं.  आनंद तिवारी निर्देशित इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, एमी विर्क और नेहा धूपिया भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म विक्की और तृप्ति की जबरदस्त केमिस्ट्री और थिरकाने वाले गानों के साथ काफी लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही है. इसी के चलते ‘बैड न्यूज’ को सिनेमाघरों में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की शुरुआत को अच्छी रही ही थी वहीं वीकेंड पर ‘बैड न्यूज’ ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया.


‘बैड न्यूज’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 8.3 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद इसने दूसरे दिन 23.49 फीसदी की तेजी के साथ 10.25 करोड की कमाई की और तीसरे दिन ‘बैड न्यूज’ का कलेक्शन 8.78 फीसदी के उछाल के साथ 11.15 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब ‘बैड न्यूज’ की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बैड न्यूज’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 3.5 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘बैड न्यूज’ का 4 दिनों का कुल कलेक्शन अब 33.2 करोड़ रुपये हो गया है.


‘बैड न्यूज’ साल 2024 की की फिल्मों से निकली आगे
‘बैड न्यूज’ की कमाई में मंडे को बेशक गिरावट आई है और वीकडेज में ऐसा होना नॉर्मल है. हालांकि इस फिल्म ने साल 2024 की कई फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन चार दिन में महज 26.5 करोड़ का कलेक्शन कर पाई थी. शाहिद कपूर स्टारर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिय़ा भी चार दिनो में 30.75 करोड़ की कमाई कर पाई थी. सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा भी चार दिनो में महज 19 करोड़ कमा पाई थी और अजय देवगन की मैदान का चार दिनों का कलेक्शन भी 22 करोड़ रुपये था. वहीं‘बैड न्यूज’ का चार दिनों का कलेक्शन 33 करोड़ से ज्यादा है. ऐसे में  ‘बैड न्यूज’ ने इन फिल्मों को मात दे दी है. उम्मीद है कि ये फिल्म जल्द ही हाफ सेंचुरी पूरी कर लेगी. 


‘बैड न्यूज’की क्या है कहानी
‘बैड न्यूज’ 2019 में आई अक्षय-करीना और दिलजीत दोसांझ-कियारा आडवाणी की फिल्म गुड न्यूज की सीक्वल है. ‘बैड न्यूज’  की कहानी हेटेरोपैटरनल सुपरफेकुंडेशन (एक रिप्रॉडक्शन प्रोसेस जिसमें जुड़वां बच्चे एक ही मां के होते हैं, लेकिन उनके बायोलॉजिकल पिता अलग-अलग होते हैं) के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है. अनन्या पंड्या और नेहा शर्मा ने फिल्म में स्पेशल कैमियो किया है.


यह भी पढ़ें: इस वजह से शादी के आठ साल बाद अलग हो गए थे आमिर अली-संजीदा शेख, सालों बाद सामने आया सच