Bad Newz Box Office Collection Day 5: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की हालिया रिलीज फिल्म 'बैड न्यूज' दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की थी. फिल्म का ओपनिंग वीकेंड भी शानदार रहा था. अब फिल्म अपने दूसरे वीक में पहुंच चुकी है.


दूसरे वीक में फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में या वीकेंड पर फिल्म आम दिनों की तुलना में ज्यादा कलेक्शन करेगी. हालांकि अक्षय कुमार की 'सरफिरा' और कमल हासन की 'इंडियन 2' के बीच 'बैड न्यूज' अपना जलवा बिखेरने में सफल रही है. 


पांचवे दिन हुआ इतना कलेक्शन






संडे के बाद विक्की और तृप्ति की फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है. फिल्म मंडे टेस्ट में फेल हो गई थी. चौथे दिन मंडे को फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि मंगलवार को भी फिल्म का हाल इसी तरह का नजर आ रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बैड न्यूज ने पांचवे दिन अब तक सिर्फ 1.51 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े है. फाइनल आंकड़े रात 10 बजे के बाद जारी किए जाएंगे.


टोटल कलेक्शन 34 करोड़ रुपये से ज्यादा 


'बैड न्यूज' का अब तक पांच दिनों में टोटल कलेक्शन 34.71 करोड़ रुपये हो चुका है. 19 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ने 8.3 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. इसके बाद 'बैड न्यूज' ने दूसरे दिन 10.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि संडे को यानी कि तीसरे दिन इसका कलेक्शन 11.15 करोड़ रुपये रहा.


विक्की की सबसे बड़ी ओपनर बनी 'बैड न्यूज'






विक्की कौशल के 9 साल के एक्टिंग करियर में बैड न्यूज ने खास जगह बना ली है. बता दें कि यह फिल्म विक्की के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो चुकी है. इससे पहले 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' विक्की के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म थी. 2019 की इस फिल्म ने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं 'बैड न्यूज' ने 8.3 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली है.


इन सेलेब्स ने भी किया 'बैड न्यूज' में काम 


'बैड न्यूज' का डायरेक्शन आनंद तिवारी ने किया है. जबकि इसे करण जौहर, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और अपूर्व मेहता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. विक्की और तृप्ति के अलावा इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में एमी विर्क, नेहा धूपिया और शीबा चड्ढा ने भी काम किया है.


यह भी पढ़ें: 'सरफिरा' फ्लॉप होने से डरे अक्षय कुमार! फिल्मों के सिलेक्शन पर कहा- अब ज्यादा माइंडफुल हो गया हूं