Bad Newz Box Office Collection Day 9: 'बैड न्यूज' की फिर बढ़ी कमाई, 50 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब पहुंची फिल्म
Bad Newz Box Office Collection Day 9: 'बैड न्यूज' हर दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर रही है. बीते दिनों फिल्म की कमाई घटती नजर आ रही थी. लेकिन दूसरे शनिवार को एक बार फिल्म का कलेक्शन बढ़ गया है.
![Bad Newz Box Office Collection Day 9: 'बैड न्यूज' की फिर बढ़ी कमाई, 50 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब पहुंची फिल्म Bad Newz Box Office Collection Day 9 vicky kaushal film near to enter in 50 crore club in india Bad Newz Box Office Collection Day 9: 'बैड न्यूज' की फिर बढ़ी कमाई, 50 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब पहुंची फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/9d4a1e354f7d2feb647e8b8c5a9ce6a01722101370364646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bad Newz Box Office Collection Day 9: विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'बैड न्यूज' का क्रेज उतरने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म 19 जुलाई को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और तब से हर दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर रही है. हालांकि पिछले दो दिन में 'बैड न्यूज' की कमाई घटती नजर आई थी लेकिन दूसरे शनिवार को एक बार फिल्म का कलेक्शन बढ़ गया है.
सैकनिल्क के आंकड़ों पर नजर डाले तो 'बैड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर 8.3 करोड़ रुपए से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 10.25 करोड़, तीसरे दिन 11.15 करोड़ और चौथे दिन 3.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 'बैड न्यूज' ने पांचवें दिन 3.75 करोड़, छठे दिन 3.15 करोड़ और सातवें दिन 2.15 करोड़ रुपए कमा लिए थे. वहीं अब नवें दिन भी विक्की कौशल की फिल्म ने करोड़ों छाप लिए हैं.
''बैड न्यूज'' का डे-वाइज कलेक्शन
Day 1 | ₹ 8.3 करोड़ |
Day 2 | ₹ 10.25 करोड़ |
Day 3 | ₹ 11.15 करोड़ |
Day 4 | ₹ 3.5 करोड़ |
Day 5 | ₹ 3.75 करोड़ |
Day 6 | ₹ 3.15 करोड़ |
Day 7 | ₹ 2.75 करोड़ |
Day 8 | ₹ 2.15 करोड़ |
Day 9 | ₹ 3.25 करोड़ |
कुल | ₹ 48.25 करोड़ |
50 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब पहुंची फिल्म
आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बैड न्यूज' ने सेकेंड सैटर्ड को कुल 3.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 48.25 करोड़ रुपए हो गया है यानी फिल्म 50 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है.
View this post on Instagram
स्टार्स का वर्कफ्रंट
'बैड न्यूज' के बाद विक्की कौशल पीरियड-ड्रामा फिल्म छावा में नजर आएंगे. फिल्म में एक्टर छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं. वहीं तृप्ति डिमरी के पास भूल भूलैया 3 और धड़क 2 जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं. इसके अलावा एमी विर्क के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म खेल-खेल में दिखाई देंगे. ये फिल्म 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें: पवन सिंह और अक्षरा ने भोजपुरी गानों में दिए ऐसे-ऐसे सीन्स, लिरिक्स सुनकर आपको भी आएगी शर्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)