(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के लिए ‘बैड न्यूज’, रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई फिल्म
Bad Newz Film Leaked Online: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज के लिए एक बैड न्यूज है. खबर है कि फिल्म रिलीज होने के कुछ देर बाद ही ऑनलाइन लीक हो चुकी है.
Bad Newz Film Leaked Online: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म ‘बैड न्यूज’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. तीनों ही सेलेब्स ने इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन किया था. फिल्म के गाने और ट्रेलर दोनों ही फैंस को खूब पसंद आए हैं. विक्की की इस फिल्म का एक गाना तो काफी ज्यादा चर्चा में रहा है, जिसमें उनके और तृप्ति डिमरी के इंटीमेट सीन भी देखने को मिले हैं.
फिल्म को रिलीज हुए कुछ ही घंटे का वक्त बीता है कि खबर आ रही है, विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ ऑनलाइन लीक हो गई है. इस खबर के बाद फिल्म के निर्माताओं और सितारे दोनों को झटका लगने वाला है. चलिए जानते हैं कि माजरा क्या है.
‘बैड न्यूज’ से लीक हुआ अनन्या पांडे का रोल
काफी चर्चा के बीच विक्की कौशल की 'बैड न्यूज' सिनेमाघरों में पहुंच गई है. पावर-पैक लीड तिकड़ी के अलावा इस ड्रामा फिल्म में अनन्या पांडे भी एक बढ़िया किरदार में नजर आ रही हैं. ‘बैड न्यूज’ में अनन्या का कैमियो ऑनलाइन लीक हो गया है. लीक हुए वीडियो क्लिप की मानें तो फिल्म में अनन्या एक ऐसी अभिनेत्री की भूमिका निभा रही हैं जो सलोनी बग्गा (तृप्ति डिमरी) की बायोपिक फिल्म की मुख्य भूमिका निभा रही हैं. बता दें कि तृप्ति ‘बैड न्यूज’ फिल्म में एक शेफ की भूमिका निभा रही हैं.
#BadNewz ye shururat me #AnanyaPanday ne aake mood khrb kar diya 🤣
— Deepak Bhurani (@deepak_bhurani) July 19, 2024
First half Is ok ok let's see aage kya hoga#VickyKaushal #TriptiiDimri #AmmyVirk #Bollywood pic.twitter.com/BlO830BN67
फ्री में लुत्फ उठा रहे दर्शक
बैड न्यूज 2 घंटे 22 मिनट की फिल्म है, जो कि 'हेटेरोपैटर्नल सुपरफेकंडेशन' मेडिकल कंडीशन पर आधारित फिल्म है. रिपोर्ट्स की मानें को ऑनलाइन लीक हुई ये फिल्म फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, मूवीरुलज जैसी कई वेबसाइटों पर एचडी प्रिंट में उपलब्ध है.
इन सब पाइरेटेड वेबसाइट के जरिए बहुत से लोग इस फिल्म को फ्री में डाउनलोड करके देख रहे हैं. अब घर बैठे मुफ्त में फिल्म उपलब्ध हो रही है, तो शायद लोग इसे थिएटर्स में देखने कम ही जाएं, ऐसे में फिल्म की कमाई भी प्रभावित हो सकती है.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ सकती है ‘बैड न्यूज’
इस कॉमेडी ड्रामा को सेंसर बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से U/A रेटिंग मिली है. फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने लिए हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ रिलीज को लगभग दो महीने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: Bad Newz OTT Release: ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी विक्की कौशल की Bad Newz, जानें- डेट और प्लेटफॉर्म