Badass Ravi Kumar BO Day 1 Prediction: ‘बैडएस रवि कुमार’ की खूब हो रही एडवांस बुकिंग, क्या हिमेश के करियर की बनेगी सबसे बड़ी ओपनर?
Badass Ravi Kumar Box Office Collection : हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ की अच्छी एडवांस बुकिंग हो रही है. ऐसे में लवयापा से क्लैश के बावजूद इस फिल्म के अच्छी ओपनिंग करने की उम्मीद है.

Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 1 Prediction: एक्टिंग से एक लंबे ब्रेक के बाद, हिमेश रेशमिया ‘बैडएस रवि कुमार’ के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. हिमेश की ये फिल्म जनवरी में अपने ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है.1980 के दशक में सेट की गई इस फिल्म के पावरफुल डायलॉग्स और वन लाइनर ने फैंस की एक्साइटमेंट को पीक पर पहुंचा दिया है. इसी के साथ ‘बैडएस रवि कुमार’ की खूब एडवांस बुकिंग हो रही है. चलिए यहां जानते हैं हिमेश रेशमिया स्टारर ये फिल्म ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर सकती है?
‘बैडएस रवि कुमार’ की खूब हो रही एडवांस बुकिंग
‘बैडएस रवि कुमार’ में हिमेश रेशमिया के अलावा प्रभु देवा भी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगें. इस मूवी को एए फिल्म्स के तहत 7 फरवरी को पैन इंडिया रिलीज किया जा रहा है. फिल्म के बज को देखते हुए मंगलवार शाम से इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. बुधवार शाम 7 बजे तक, फिल्म ने पीवीआर आईनॉक्स और सिनेपोलिस जैसी मेजर नेशनल चेन्मस में फिल्म के लगभग 10 हजार टिकटों की प्री सेल हुई है. ‘बैडएस रवि कुमार’ के टिकट की कीमत महज 149 रुपये रखी गई है. जिसके चलते इसकी फाइनल एडवांस बुकिंग नंबर 45,000 टिकटों तक पहुंचने की उम्मीद है.
कितने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है ‘बैडएस रवि कुमार’?
फिल्म की एडवांस बुकिंग और बज को देखते हुए कई फिल्म ट्रेड एनालिस्ट का अनुमान है कि ‘बैडएस रवि कुमार’ रिलीज के पहले दिन 4.50 करोड़ रुपये से 5.50 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शानदार ओपनिंग कर सकती है. इसी के साथ ये फिल्म हिमेश रेशमिया के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म का आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ से क्लैश हो रहा है. लेकिन ‘लवयापा’ के मुकाबले ‘बैडएस रवि कुमार’ का क्रेज ज्यादा देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
हिमेश की सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है ‘बैडएस रवि कुमार’
फिलहाल हिमेश रेशमिया के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म द एक्सपोज़ है, जिसने ओपनिंग डे पर 2.50 करोड़ की कमाई की थी. ‘बैडएस रवि कुमार’ इस आंकड़े को पहले दिन आसानी से पार कर सकती है. ये फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ या उससे ज्यादा का स्कोर कर द एक्सपोज़ की तुलना में 100% ज्यादा कमाई कर सकती है. एक नजर हिमेश रेशमिया की सबसे बड़ी ओपनर्स पर:
- द एक्सपोज़ - 2.50 करोड़
- कर्ज़ - 2.05 करोड़
- आप का सुरूर- 1.80 करोड़
- तेरा सुरूर - 1.79 करोड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
