Badass Ravi Kumar Trailer: हिमेश रेशमिया इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बने हैं. वो एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रहे हैं. हिमेश की फिल्म बैडएस रवि कुमार का ट्रेलर रविवार को रिलीज हो गया है. रिलीज के साथ ही ट्रेलर यूट्यूब पर नंबर 1 पर है. इस फिल्म को हिमेश रेशमिया ने ही प्रोड्यूस किया है और इसकी कहानी भी हिमेश की खुद की है. फिल्म को Keith Gomes ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी.
रणबीर कपूर से तुलना
फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है. हिमेश खुद अकेले कई गुंडों के साथ लड़ते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने लुक में बालों को लंबा रखा है और मुंह में सिगरेट दबाए एक्शन करते दिख रहे हैं. एक्शन करते हुए हिमेश के डायलग्स को भी आप इग्नोर नहीं कर सकते हैं. हिमेश का ये अनदेखा अवतार चर्चा में आ गया है.
फैंस उनकी तुलना एनिमल के रणबीर कपूर से कर रहे हैं. हिमेश काफी हद तक रणबीर के लुक की तरह ही दिख रहे हैं. एनिमल के एक्शन की झलकियां भी यहां देखने को मिल जाएंगी.
यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
हिमेश की फिल्म का ट्रेलर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- उम्मीदें और रियलिटी और ट्रेंडिंग नंबर 1. हिमेश की पावर. एक यूजर ने लिखा- बॉलीवुड की आखिरी उम्मीद. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- डायलॉग की वजह से हिट होगा. क्या कमबैक है. हिमेश सर. एक यूजर ने फिल्म का डायलॉग लिखते हुए लिखा- 'सुधर जा...वरना गुजर जाएगा', ये एपिक था. एक यूजर ने लिखा- देसी डेडपूल. बॉलीवुड का मसीहा. दूसरे यूजर ने लिखा- प्यार करो या नफरत करो. लेकिन आप इन्हें इग्नोर नहीं कर सकते हैं. हिमेश भाई रॉक्स.
ये भी पढ़ें- 'मेरे संस्कारों में मरने की इजाजत है, डरने की नहीं...' हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रविकुमार' के डायलॉग सुने क्या?