लुक्स-एक्स्प्रेशन की वजह से ट्रोल हुआ था हिट स्टार का बेटा, दे चुका है 450 करोड़ी फिल्म, अब बड़े मियां संग दिखेगा ब्रोमांस
Tiger Shroff Trolled: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर ट्रेंड में बने हुए है. एक्टर को उनकी डेब्यू फिल्म से पहले फेसकट के लिए ट्रोल किया गया था.
![लुक्स-एक्स्प्रेशन की वजह से ट्रोल हुआ था हिट स्टार का बेटा, दे चुका है 450 करोड़ी फिल्म, अब बड़े मियां संग दिखेगा ब्रोमांस Bade miyan chote miya lead actor tiger shroff was trolled for his feminine face cutting लुक्स-एक्स्प्रेशन की वजह से ट्रोल हुआ था हिट स्टार का बेटा, दे चुका है 450 करोड़ी फिल्म, अब बड़े मियां संग दिखेगा ब्रोमांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/55c1fa45cc400738cca36d57f487a0551712750008451119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tiger Shroff Trolled: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन सीक्वेंस और डांस की वजह से काफी फेमस हैं. इन दिनों एक्टर अपनी लेटेस्ट रिलीज हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर ट्रेंड में छाए हुए हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ अक्षय कुमार भी लीड रोल में नजर आए हैं.
एक्टर की फिल्म पहले 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी. रिलीज से एक दिन पहले मेकर्स ने इसकी डेट को बदलने की अनाउंसमेंट कर दी. अब ये फिल्म 11 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से इंडस्ट्री में टाइगर का अच्छा खासा नाम है. लेकिन एक समय ऐसा था जब एक्टर को उनके लुक्स के लिए ट्रोल किया गया था.
शक्ल को लेकर हुई थी ट्रोलिंग
पिछले साल टाइगर श्रॉफ ने अरबाज खान के चैट शो पिंच पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें की थी. एक्टर ने बताया- उनकी पहली फिल्म हीरोपंती की रिलीज से पहले व्यूवर्स उनके फेमनाईन लुक को लेकर उन्हें ट्रोल करने लगे थे.
एक्टर ने आगे कहा- लोग मुझे देखकर कहते थे कि ये हीरो है या हीरोइन. अपने शुरुआती करियर से लेकर अबतक की सक्सेस के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा- मैं आज जो कुछ भी हूं सिर्फ व्यूअर्स की वजह से हूं. वो मुझे इतना ट्रोल नहीं करते तो मैं आज इतना मजबूत नहीं बन पाता. एक्टर ने कहा- मैंने व्यूअर्स के हर ताने को अपने लिए पॉजिटिव्ली लिया है.
View this post on Instagram
फिल्म ने की 475 करोड़ रुपये की कमाई
बता दें टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में आई फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद टाइगर का एक्टिंग सफर अबतक जारी है.
टाइगर ने इसके बद बागी, मुन्ना माइकल जैसी कई फिल्मों में काम किया है. साल 2019 में आई वॉर फिल्म एक्टर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 475 रुपये का कलेक्शन किया था.
बात करें एक्टर की तगड़ी फैन फालोइंग की तो एक्टर को इंस्टाग्राम पर 40 मिलियन से ज्यादा लोग फालो करते हैं. एक्टर फैंस के साथ अक्सर अपने लेटेस्ट वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. बीते दिनों एक्टर ने अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर फैंस के कई लाइव वीडियो सेशन किए थे. जिनमें एक्टर ने फैंस को अपनी फेवरेट पोजीशन के बारे में बताया था. इतना ही नहीं एक्टर ने फैंस को फिल्म से जुड़ी कई खास बातों के बारे में भी बताया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)