Bade Miyan Chote Miyan Song: 'बड़े मियां छोटे मियां' का 'मस्त मलंग झूम' हुआ रिलीज, सोनाक्षी संग झूमते नजर आए अक्षय-टाइगर
Bade Miyan Chote Miyan Song:अक्षय कमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का गाना 'मस्त मलंग झूम' रिलीज हुआ. इसमें टाइगर और अक्षय के साथ सोनाक्षी सिन्हा थिरकती नजर आ रही हैं.
![Bade Miyan Chote Miyan Song: 'बड़े मियां छोटे मियां' का 'मस्त मलंग झूम' हुआ रिलीज, सोनाक्षी संग झूमते नजर आए अक्षय-टाइगर Bade Miyan Chote Miyan akshay kumar and tiger shroff movie song Mast Malang Jhoom out watch Bade Miyan Chote Miyan Song: 'बड़े मियां छोटे मियां' का 'मस्त मलंग झूम' हुआ रिलीज, सोनाक्षी संग झूमते नजर आए अक्षय-टाइगर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/29ee25f5e38b7447fa168e7f971118911709104068539950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bade Miyan Chote Miyan Song: बॉलीवुड एक्टर्स अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का दूसरा गाना 'मस्त मलंग झूम' अब रिलीज हो गया है. यह फुट-टैपिंग और कैची नंबर में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ थिरकते नजर आ रह हैं. इस गाने को अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और निखिता गांधी ने अपनी आवाज दी है जिससे गाना और भी अच्छा लग रहा है. इस गाने को विशाल मिश्रा ने कंपोज किया है, जबकि इरशाद कामिल ने इसके बोल लिखे हैं। इस गाने को अक्षय कुमार ने शेयर किया है.
काफी दिनों से अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के गानों का फैंस को इंतजार था जो अब लगभग पूरा होने वाला है. क्योंकि ईद अप्रैल 2024 को ये फिल्म रिलीज होगी. फिल्म देखने से पहले आपको इस फिल्म का गाना देखना चाहिए जो काफी मस्तीभरा है.
अक्षय कुमार ने शेयर किया अपनी फिल्म का गाना
'मस्त मलंग झूम' गाना बड़े मियां छोटे मियां के साउंडट्रैक के अलावा एक और फुट-टैपिंग का एडिशन है. इस गाने को दो लीड्स के बीच की एनर्जी और केमिस्ट्री को बेहतरीन दिखाता है. अक्षय ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'मस्त एनर्जी, बीट्स-मलंग, ग्रूव-झूम. ये टाइम है मस्त मलंग झूम के बीट पर डांस करने का. बड़े मियां छोटे मियां ईद पर रिलीज होगी.'
View this post on Instagram
इस गाने में जहां आप टाइगर श्रॉफ का एनर्जी लेवल काफी अलग देखेंगे वहीं अक्षय कुमार भी अपने यंग को-स्टार को एनरजेटिक स्टेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं। इस गाने में आप अक्षय-टाइगर का ब्रोमांस भी देख सकते हैं. बहुत जल्द फैंस की जुबां पर ये गाना चढ़ सकता है और लोगों को इसके कैची मूव्स दीवाना बना सकता है।
पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म्स ने फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का निर्माण किया है वहीं इस फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट किया है. ये फिल्म इस ईद रिलीज होगी लेकिन निर्धारित डेट नहीं बताई गई है। इस फिल्म में अक्षय और टाइगर के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और रोनित रॉय भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: डिलीवरी के 7 महीने बाद Pankhuri Awasthy ने ऐसे किया खुद को फिट, एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्टपार्टम वेट लॉस जर्नी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)